कोरोना की डरावनी रफ्तार! पिछले 24 घंटों में 17,073 नए मामले आए सामने, 21 लोगों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,073 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटों में ही कोरोना से 21 लोगों की मृत्यु हुई। भारत में अब कोरोना के सक्रिय मामले 94,420 हैं।
देश में कोरोना का कहर जारी है। आज कोरोना के नए मरीजों में भारी उछाल देखा गया है। कल के मुकाबले आज कोरोना के नए मरीजों में 45 प्रतिशत का उछाल आया है। 24 घंटे के दौरान देश में आज कोरोना के 17,073 नए केस सामने आए हैं। रविवार को कोरोना के 11,739 नए केस सामने आए थे।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में कोरोना से 24 घंटे में 21 मरीजों की मौत हुई है। नए मरीजों में बढ़ोतरी होने से एक्टिव केस भी बढ़ गए हैं। इस समय देश में 94 हजार 420 एक्टिव केस हैं। सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव केसेज का 0.22% हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 92,576 थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia