कोरोना वायरस: जानें देश के वो 75 जिले कौन से हैं, जिन्हें किया गया लॉकडाउन, सिर्फ आपातकालीन सेवाएं रहेंगी जारी
सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 75 जिलों में लॉकडाउन के आदेश दिए हैं। 31 मार्च तक इन जिलों में ट्रेन,बस और मेट्रो सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।
देश में नए कोरानो वायरस के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस के पॉजिटिव के कुल मामले बढ़कर 341 हो गए हैं। अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वही कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन कर दिया है। जिसमें पंजाब, उत्तराखंड और राजस्थान शामिल है। इसके अलावा 75 ऐसे जिले हैं। जिन्हें लॉकडाउन किया गया है।
चलिए देखते हैं कि वो कौन ऐसे जिले हैं जिन्हें लॉकडाउन किया गया है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, पटना, मुंबई, चंडीगढ़, राजकोट, सूरत, जामनगर, लेह-लद्दाख, हैदराबाद, नवांशहर, कोलकाता, जबलपुर, भीलवाड़ा, जयपुर शामिल हैं। ये वो जिले हैं जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, अथवा जिन जिलों में कोरोना मरीज की वजह से कुछ लोगों की मौत हुई है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, “केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को जिन 75 जिलों में पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, उनमें आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को रोकने के निर्देश जारी करने को कहा है।”
इससे पहले पंजाब और उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर रविवार को पूरे राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन (बंदी) लागू करने का फैसला किया। इससे पहले कल राजस्थान ने भी लॉकडाउन (बंदी) की घोषणा की थी।
लॉकडाउन क्या बाधित रहेंगे?
लॉकडाउन के तहत अस्पताल, दवा दुकानों जैसी आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त समस्त राजकीय एवं निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां, सार्वजनिक परिवहन, मेट्रो आदि बंद रहेंगे। केवल बेहद ही इमरजेंसी होने पर ही घरों से बाहर निकलने की अनुमति होगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Mar 2020, 4:59 PM