कोरोना का कहर! 24 घंटे में 7,189 नए मामले, 387 लोगों की हुई मौत, ओमिक्रॉन केस भी 400 के पार
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना की चपेट में 7189 लोग आए हैं, वहीं 387 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं ओमिक्रॉन से संक्रमितों की बात करें तो देश में इस वेरिएंट के अब तक 415 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 115 लोग ठीक भी हुए।
देश में कोरोना वायरस के मामले 24 घंटे में एक बार फिर 7000 के पार हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना की चपेट में 7189 लोग आए हैं, वहीं 387 लोगों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 7,286 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए। नए मामले आने के बाद देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3,47,79,815 हो गई है, जिसमें करीब 3.42 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। आपको बता दें, देश में रिकवरी रेट फिलहाल 98.40 फीसदी है। वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 77,032 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 फीसदी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण के कारण देश में अब तक 4,79,520 लोगों की मौत हो चुकी है, जो कुल मामलों का 1.38 फीसदी है। नए मामलों में पॉजिटिविटी रेट 0.65 फीसदी दर्ज की गई. वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 0.60 फीसदी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, शुक्रवार को देश भर में 11.12 लाख सैंपल की जांच की गई। देश में महामारी की शुरुआत के बाद अब तक 67.10 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है।
वहीं ओमिक्रॉन से संक्रमितों की बात करें तो देश में इस वेरिएंट के अब तक 415 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 115 लोग ठीक भी हुए। ओमिक्रॉन से संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में 108, दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 है। अब तक देश के 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस दर्ज किए जा चुके हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia