कोरोना वायरस: ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान दिल्ली में खुले थे 4 ‘जिम‘, एफआईआर दर्ज, दो लोग भेजे गए जेल
जनता कर्फ्यू को लेकर डीसीपी के मुताबिक जिन जिम वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गईहै, उनका नाम मादीपुर स्थित एक्जिएम, मोतीनगर स्थित 6 पैक लैब-जिम और मानसरोवर गार्डन स्थित मल्टी जिम है।
दिल्ली पुलिस ने महामारी अधिनियम की धारा-3 का उल्लंघन करने पर दिल्ली के चार जिम संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह सभी जिम पश्चिमी जिले में हैं। जिला पुलिस उपायुक्त दीपक पुरोहित ने रविवार को आईएएनएस से इसकी पुष्टि की है।
डीसीपी के मुताबिक जिन जिम वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनका नाम मादीपुर स्थित एक्जिएम, मोतीनगर स्थित 6पैक लैब और जिम और मानसरोवर गार्डन स्थित मल्टी जिम है। इन सभी के खिलाफ महामारी अधिनियम के खिलाफ क्रमश: थाना पंजाबी बाग, मोती नगर और कीर्ति नगर में एफआईआर दर्ज की गई है।
पश्चिमी जिला डीसीपी दीपक पुरोहित ने आगे कहा, "दर्ज की गई एफआईआर के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। गिरफ्तार हुए दोनों जिम मालिक का नाम कन्हैया लाल और विशाल है। गिरफ्तार हुए दोनों जिम मालिक मादीपुर, पंजाबी बाग इलाके के रहने वाले हैं।"
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जिन जिम मालिकों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत यह कठोर कानूनी कार्यवाही की गयी है वे सब खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे थे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में 16 मार्च, 2020 को एक विशेष आदेश जारी किया था।
इस आदेश में सरकार ने साफ तौर पर कहा था कि कोरोना की रोकथाम के लिए यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना जाये। इस आदेश के तहत राजधानी के सभी स्पा सेंटर और जिम को 31 मार्च 2020 तक बंद रखने को कहा गया था। जिन चार जिम वालों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है, वे सभी इसी आदेश का मजाक उड़ाते पाये गये हैं।
जबकि कहा गया था कि जो भी आदेशों का उल्लंघन करते हुए पाया जायेगा, उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188/269 आईपीसी और 3 एपीडमिक डिसीजेज एक्ट 1897 के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तार किये गए और फरार आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने इसी कानून/धाराओं के तहत 21 मार्च, 2020 को अलग-अलग थानों में मामले दर्ज किये हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले महामारी अधिनियम के तहत एक मामला आगरा में, दूसरा देहरादून में दर्ज हुआ था। दिल्ली में महामारी अधिनियम के तहत दर्ज यह चारों मामले पहले हैं।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Mar 2020, 6:59 PM