दिल्ली में कोरोना बेकाबू, फिर डराने लगे आंकड़े, 24 घंटे में इतने मामले आए सामने, नया वेरिएंट भी बढ़ा रहा चिंता
दिल्ली में कोरोना के केसों की संख्या में आई तेजी ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 1652 नए कोरोना मामले सामने आए। जबकि 8 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हुई।
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब डराने लगी है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड के 1,652 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले दिन 917 मामले सामने आए थे। इसी अवधि में, शहर में कोविड से संबंधित 8 और मौतें हुई हैं।
ताजा मामलों का पता चलने के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़कर 19,88,391 हो गये हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 26,400 हो गई है। इस बीच, शहर की कोविड पॉजिटिविटी दर घटकर 9.92 प्रतिशत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 6,809 है, जिनमें से 4,590 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
पिछले 24 घंटों में 1,702 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,55,182 हो गई है। कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 322 है।
पिछले 24 घंटों में कुल 16,658 नए टेस्टों में से 10,820 आरटी-पीसीआर और 5,838 रैपिड एंटीजन टेस्ट किये गए। इसी के साथ कुल टेस्टों की संख्या 3,97,50,679 हो गई है, जबकि 22,024 टीके लगाए गए - जिसमें 1,105 पहली खुराक, 3,331 दूसरी खुराक और 17,588 एहतियात खुराक दी गई।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 3,61,08,324 हो गई है।
लेकिन इन सब के बीच गौर करने वाली बात यह है कि राजधानी में संक्रमण के बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA2.75 को एक बड़ा कारण माना जा रहा है। क्योंकि 50 फीसदी से अधिक संक्रमितों में ये वेरिएंट ही मिल रहा है। ये वेरिएंट लोगों को दोबारा भी संक्रमित कर रहा है और रिइंफेक्शन के भी कई केस आ रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 18 Aug 2022, 10:27 AM