दिल्ली में बेकाबू होने लगा कोरोना, 24 घंटे में 17000 से ज्यादा नए केस, 9 लोगों ने तोड़ा दम
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 39873 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 1390 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें 996 मरीज बिना ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, वहीं 286 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 31 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार अब बेकाबू दिखने लगी है। अब हर दिन के साथ रोजाना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ही दिल्ली में कोरोना के 17335 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ राजधानी में अब संक्रमण दर साढ़े 17 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है।
इस दौरान 9 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण हुई कुल मौतों का आंकड़ा 25,136 हो गया है। पिछले 24 घंटे में कुल 8951 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। दूसरी ओर कोरोना की संक्रमण दर 17.73 फीसदी हो गई है, साथ ही पिछले 24 घंटे में आए नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 39873 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 1390 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 154 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 1159 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। साथ ही 996 मरीज बिना ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, वहीं 286 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 31 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
दिल्ली में कुल 20695 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 15,06,798 हो गया है। वहीं अब तक 14,41,789 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं दिल्ली में जैसे जैसे मामले बढ़ रहे हैं उसी के मद्देनजर कंटेनमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। मौजूदा वक्त में कुल 6912 कंटेनमेंट जोन्स हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia