नोएडा-गाजियाबाद में प्रशासन तक पहुंचा कोरोना, एडीएम और एसडीएम पॉजिटिव, दोनों अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एडीएम शैलेंद्र सिंह और उनकी पत्नी और ग्रेटर नोएडा के जेवर की एसडीएम गुंजा सिंह में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद दोनों को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ये हैं कि अब संक्रमण उच्च प्रशासनिक स्तर पर पहुंचता दिख रहा है। इसी क्रम में जेवर एसडीएम गुंजा सिंह और उनके पति गाजियाबाद एडीएम शैलेंद्र सिंह कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। दोनों को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की पहचान की जा रही है, जिन्हें जल्द ही क्वारंटीन किया जाएगा।
गौतमबुद्ध नगर के जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया, "जेवर तहसील की एसडीएम गुंजन सिंह संक्रमित पाई गई हैं। उनके पति शैलेंद्र सिंह जो एडीएम गाजियाबाद हैं, इससे पहले संक्रमित पाए गए थे। बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से उनको छुट्टी दे दी गई थी। मगर इसी बीच वह फिर से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हीं के संपर्क में आने से उनकी पत्नी भी संक्रमण का शिकार हो गई हैं।" फिलहाल दोनों पति-पत्नी को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों का उपचार किया जा रहा है।
दरअसल, दिल्ली से सटा उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ये हैं कि संक्रमण अब कोरोना वारियर्स तक पहुंचने लगा है। इससे 2 दिन पहले ही जिले में एक पुलिसकर्मी की संक्रमण के कारण मौत हुई है। कई पुलिसकर्मी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। फिलहाल जेवर तहसील को बंद करते हुए सैनेटाइज किया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia