बिहार में कोरोना का कहर, रोज हजार से ऊपर नए केस, संक्रमितों की कुल संख्या 17 हजार के पार

पिछले कई दिनों से राज्य में रोजाना हजार केस मिल रहे हैं। सरकारी तंत्र का दावा है कि राज्य में कोरोना का मृत्युदर कम है और रिकवरी रेट बहुत बढ़िया है। हालांकि खतरे की हालत को देखते हुए पटना समेत कई जिलों में प्रशासन ने अगले कुछ दिनों तक लॉकडाउन लगा दिया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

बिहार में लगातार कारोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,116 कोरोना पॉजिटिव की पृष्टि होने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 17,421 तक पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को भी राज्य में कोरोना के 1266 नए मरीज मिले थे। इस बीच, राहत वाली बात यह है कि राज्य में अब तक 12 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पटना जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 228 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, जिससे पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,097 हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,116 पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसमें सबसे अधिक पटना में 228, बेगूसराय में 79, भागलपुर में 78, मुजफ्फरपुर में 76, मुंगेर में 68, गया में 65, रोहतास में 51 और सीवान में 50 केस शामिल हैं।

वहीं, बिहार भर में पिछले 24 घंटे में 411 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक कुल 12,364 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 70़ 97 प्रतिशत बताया जा रहा है। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 9,129 नमूनों की जांच की गई है।

वहीं बिहार स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक 134 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। फिलहाल सरकारी तंत्र का दावा है कि राज्य में कोरोना का मृत्युदर कम है और रिकवरी रेट बहुत बढ़िया है। लेकिन इस बीच तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों से चिंता भी बढ़ने लगी है। पिछले कई दिनों से राज्य में रोजाना हजार केस मिल रहे हैं। पटना की हालत को देखते हुए जिला प्रशासन ने 16 जुलाई तक शहर में लॉकडाउन लगा दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia