उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 357 मौतें, 31165 नए केस भी मिले

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 3004, कानपुर में 1206, वाराणसी में 966, प्रयागराज में 437, मेरठ में 1732 , गौतम बुद्ध नगर में 1703, गोरखपुर में 1055, गाजियाबाद में 1373, मुरादाबाद में 841 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में 31165 केस सामने आए हैं। वहीं इस अवधि में 357 मरीजों की मौत की हुई है। कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 262474 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों से कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 3004, कानपुर में 1206, वाराणसी में 966, प्रयागराज में 437, मेरठ में 1732 , गौतम बुद्ध नगर में 1703, गोरखपुर में 1055, गाजियाबाद में 1373, मुरादाबाद में 841 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में नए संक्रमित 31165 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि के साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ गई है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा मोहन प्रसाद ने बताया कि गत एक दिन में कुल 2,32,038 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें से 01 लाख 13 हजार से अधिक निजी और सरकारी संस्थानों में आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 4,20,32,587 सैम्पल की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 31,165 नये मामले आए हैं और 40,852 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। प्रदेश में कुल कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,12,232 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, इसके अतिरिक्त मरीज सरकारी एवं निजी चिकित्सालायों में इलाज करा रहे हैं।


प्रसाद ने बताया कि अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,53,475 क्षेत्रों में 5,95,157 टीम दिवस के माध्यम से 3,42,14,657 घरों के 16,50,27,924 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,05,68,125 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई और पहली डोज वाले लोगों में से 25,22,860 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,30,90,985 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा है, जिसके तहत कल 17,452 लोगों को और 1 मई, 2021 से अब तक 51,284 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। उत्तर प्रदेश कुछ चुनिन्दा राज्यों में है, जहां 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन प्रभावी और असरकारी और पूरी तरह से सुरक्षित है। कोविड वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि आज से प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव में घर-घर जाकर लोगों का हालचाल पूछने का कार्य कर रही हैं। इसके अलावा तीव्र लक्षणयुक्त लोगों को बिना टेस्टिंग की प्रतीक्षा किये दवाइयां भी प्रदान कर रही हैं। प्रदेश में यह अभियान 09 मई, तक चलाया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia