देश में कोरोना का कहर जारी, लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा मामले आए सामने, 496 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,658 नए मामले आए, 32,988 रिकवरी हुईं और 496 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
देश में कोरोना का कहर जारी है। लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 44,658 नए कोरोना केस आए और 496 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। इससे पहले दिन 46,164 कोरोना मामले आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 26 अगस्त तक देशभर में 61 करोड़ 22 लाख 8 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 79.48 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 51 करोड़ 49 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia