देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 4,518 नए मामले आए सामने, 9 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,518 नए मामले सामने आए हैं, 2,779 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,518 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में कोरोना केसों में 5.8 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हुई है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 25,782 है। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2,779 लोग ठीक हुए हैं। बता दें कि देश में अब तक कुल 42,630,852 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। जबकि इस घातक वायरस से देश में अब तक कुल 524,701 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के कुल 43,181.335 केस दर्ज किए गए हैं।

कुल मामले: 4,31,81,335

सक्रिय मामले: 25,782

कुल रिकवरी: 4,26,30,852

कुल मौतें: 5,24,701

कुल वैक्सीनेशन: 1,94,12,87,000

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia