कोरोना: स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान- ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील से आए नए स्ट्रेन के 400 केस दर्ज
4 मार्च तक देश में इन वैरिएंट्स से संक्रमित लोगों के 242 मामले दर्ज हुए थे, लेकिन अब 2 हफ्ते में ही इनमें 158 की वृद्धि हो गई है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "देश में कोविड-19 के ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में मिले वैरिएंट के कुल 400 मामले सामने आए हैं।"
देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 मामलों के बीच गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के कोरोना वायरस वैरिएंट ने 400 लोगों को संक्रमित किया है। 4 मार्च तक देश में इन वैरिएंट्स से संक्रमित लोगों के 242 मामले दर्ज हुए थे, लेकिन अब 2 हफ्ते में ही इनमें 158 की वृद्धि हो गई है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "देश में कोविड-19 के ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में मिले वैरिएंट के कुल 400 मामले सामने आए हैं।"
नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के साथ 10 क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं की एक जीनोमिक कंसोर्टियम स्थापित की गई है, जो पॉजिटिव आए यात्रियों के नमूनों की जीनोमिक सिक्वे सिंग कर रही है। यह खबर तब आई है जब महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों में जमकर बढ़ोतरी हो रही है। यहां तक कि देश के कुल दैनिक मामलों में 63 फीसदी मामले इस एक राज्य के ही हैं।
गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटों में 35,871 नए मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले 6 दिसंबर को 36,011 मामले दर्ज हुए थे।
इसे भी पढ़ें: देश में डराने लगे हैं कोरोना वायरस के ये आंकड़े, पिछले 24 घंटे में 35,871 नए मामले आए सामने, 172 लोगों की मौत
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia