जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सेना और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 गांवों में सर्च ऑपरेशन जारी
सोमवार सुबह घाटी में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से एक बड़ा ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान पुलवामा और शोपियां जिले के कुल 20 गांवों में एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबल यहां पर आतंकियों की तलाश में कोना-कोना छान रही है।
जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिनों से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। ताजा मामला पुलवामा जिले का है। जहां सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है। पुलवामा जिले के कई गांवों में सेना के जवान, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक, पुलवामा के 20 गांवों में आतंकियों के छिपने की खबर मिली है। इससे पहले रविवार 2 सिंतबर को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया था
दक्षिण कश्मीर के शोपियां इलाके में कई आतंकवादी सक्रिय हैं। वहीं एक सितंबर को बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया था। साथ ही हथियारों का भारी जखीरा भी उनसे बरामद किया था। इस मुठभेड़ में सेना का भी एक जवान शहीद हो गया था। शहीद जवान की पहचान राइफलमैन शिव कुमार के रूप में हुई।
वहीं, बीते गुरुवार को भी आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुआ था। यहां आतंकियों ने की सेना की एक पट्रोलिंग टीम पर बम फेंके थे। जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने इन आतंकियों की घेराबंदी की और इन्हें हाजिन के एक मकान में घेर लिया। जहां दो आतंकियों को मार गिराया गया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia