कोरोना, चीन से विवाद और GDP पर मोदी सरकार ने संस्थागत झूठ फैलाया, देश को चुकानी होगी कीमत: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस, चीन से चल रहे विवाद और अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कोरोना हो या जीडीपी या चीनी घुसपैठ बीजेपी ने झूठ को संस्थागत तौर पर फैलाया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया गया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने ‘संस्थागत झूठ’ बोले हैं, जिसकी ‘भारत को कीमत चुकानी पड़ेगी’। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, "बीजेपी ने तीन मामलों को लेकर झूठ को संस्थागत रूप दिया है।
1. Covid19 टेस्ट पर बाधाएं लगायीं और मृतकों की संख्या गलत बतायी।
2. GDP के लिए एक नई गणना पद्धति लागू की।
3. चीनी आक्रमण पर पर्दा डालने के लिए मीडिया को डराया।”
राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और देश को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।
इससे पहले उन्होंने सरकार को चेतावनी दी थी कि 10 अगस्त तक भारत कोरोना वायरस मामलों में दो मिलियन यानि कि 20 लाख का आंकड़ा पार कर जाएगा। उन्होंने 10 लाख मामले दर्ज होने को लेकर सरकार को उचित कदम उठाने की सलाह भी दी थी।
शनिवार को राहुल गांधी ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ एलएसी पर हुए हिंसक संघर्ष पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार की कायराना हरकतों की वजह से भारत को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें: देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड करीब 39 हजार नए केस, 543 की मौत, कुल संक्रमित 1077618, अब तक 26816 मौतें
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 Jul 2020, 1:31 PM