कांग्रेस में पार्टी को मजबूती देने के लिए बड़ा फेरबदल, नई कार्यसमिति के साथ विशेष सलाहकार समिति बनाई गई
कांग्रेस पार्टी ने संगठन में कई बदलाव किए हैं। इसके तहत कई महासचिव बदले गए हैं और कई राज्यों के प्रभारियों में फेरबदल किया गया है। पार्टी ने एक स्पेशल कमेटी बनाई है जो कांग्रेस अध्यक्ष को राजनीतिक और नीतिगत मामलों में सलाह देगी।
कांग्रेस ने पार्टी को मजबूती देने के लिए अपने संगठन में कई अहम बदलाव किए हैं। कांग्रेस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक पार्टी ने नई कार्यसमिति यानी सीडब्लूसी का गठन किया है और कई नए महासचिव और राज्य प्रभारियों को नियुक्त किया है।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को महासचिव पद से हटा दिया गया है। लेकिन गुलाम नबी आजाद को नई कार्यसमिति में जगह दी गई है। इसके अलावा छह समदस्यों की एक विशेष समिति का गठन किया गया है जो पार्टी के संगठन और कामकाज से जुड़े मामलों में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का सहयोग करेगी। इस विशेष में एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और रणदीप सिंह सुरजेवाला को शामिल किया गया है।
नई कार्यसमिति में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, एके एंटोनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खरगे, मुकुल वासनिक, ओमान चंडी, अजय माकन, प्रियंका गांधी वाड्रा, पी चिदम्बरम, जितेंद्र सिंह, तारिक अनवर, रणदीप सिंह सुरजेवाला, गईखंगम, रघुवीर सिंह मीणा, तरुण गोगोई के नाम हैं।
इसी तरह कांग्रेस कार्यसमित में स्थाई आमंत्रित सदस्यों के तौर पर दिग्विजय सिंह, मीरा कुमार, अधीर रंजन चौधरी आदि को शामिल किया गया है। इनके अलावा स्थाई आमंत्रित सदस्यों में जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, अविनाश पांडेय, केएच मुनियप्पा, प्रमोद तिवारी, तारिक हमीद कर्रा, पवन कुमार बंसल, रजनी पाटिल, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह, शक्तिसिंह गोहिल, राजीव शंकरराव सातव, राजीव शुक्ला, जितिन प्रसाद, दिनेश गुंडु राव, मणिकम टैगोर, डॉ. चेल्लाकुमार, एचके पाटिल, देवेंद्र यादव, विवेक बंसल, मनीष चतरथ, भक्त चरण दास, कुलजीत सिंह नागरा आदि शामिल हैं।
इसके अलावा कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्यों में दीपेंद्र हुडा, कुलदीप विश्नोई, चिंता मोहन, सचिन राव, सुष्मिता देव, लालजी देसाई, जी संजीवा रेड्डी, नीरज कुंदन, बीवी श्रीनिवास को शामिल किया गया है।
इसके अलावा फेरबदल के तहत रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक का प्रभारी भी बनाया गया है। मधुसूदन मिस्त्री को केंद्रीय चुनाव समिति अध्यक्ष बनाया गया है। प्रियंका गांधी को यूपी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा केसी वेणुगोपाल को संगठन की जिम्मेदारी दी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia