बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने ‘बदलाव पत्र’ के नाम से जारी किया अपना घोषणा पत्र, जानिए क्या है इसमें खास
घोषणा पत्र जारी करने के बाद प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमने अपने ‘बदला पत्र’ किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल माफी और सिंचाई के लिए सुविधाओं की बात की है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र, ‘बदलाव पत्र’ के नाम से जारी किया है। राजधानी पटना में घोषणा पत्र जारी करने के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता राज बब्बर, रणदीप सुरजेवाला और शक्ति सिंह गोलिस समेत कई नेता मौजूद थे।
घोषणा पत्र जारी करने के बाद प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमने अपने ‘बदला पत्र’ किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल माफी और सिंचाई के लिए सुविधाओं की बात की है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में कांग्रेस पार्टी की सरकार आई तो पंजाब की तरह में हम प्रस्ताव लाकर केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए कृषि कानूनों को खारिज कर देंगे।
घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस से बात करते हुए कहा, “24 हजार करोड़ रुपये का जल से नल योजना का घोटला हमने देखा। बिहार में 'राइट-टू-वॉटर' यानी पानी का अधिकार (सरदार वल्लभ भाई पटेल पेय जल योजना) होगा। बिहार के केजी से पीजी तक बेटियों की हमारी सरकार शिक्षा मुफ्त में देगी।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- बिहार विधानसभा चुनाव
- Congress Manifesto
- Bihar Assembly Elections
- Bihar Elections
- Bihar Assembly Election
- कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र
- कांग्रेस का बदलाव पत्र