त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 17 उम्मीदवारों की लिस्ट, सुदीप रॉय बर्मन अगरतला से लड़ेंगे चुनाव

त्रिपुरा विधानसभा के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 30 जनवरी रखी गई है। त्रिपुरा में 28,13,478 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। दो मार्च को वोटों की गिनती होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस पार्टी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है। सुदीप रॉय बर्मन अगरतला से चुनाव लड़ेंगे। 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होंगे।

त्रिपुरा विधानसभा के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 30 जनवरी रखी गई है। त्रिपुरा में 28,13,478 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। दो मार्च को वोटों की गिनती होगी। त्रिपुरा में मतदान के लिए 3,328 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।


त्रिपुरा चुनाव के लिए बीजेपी ने भी 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बार्दोवाली सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपत सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। 18 जनवरी को भारतीय निर्वाचन आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia