नापाक कोशिशों में कभी कामयाब नहीं होगा पाकिस्तान, कश्मीर हमारा था, है और हमेशा रहेगा: कांग्रेस

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘दुनिया में किसी को भी इसमें संदेह नहीं होना चाहिए कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग थे, हैं, और हमेशा रहेंगे। पाकिस्तान कितनी भी द्वेषपूर्ण तरकीबें अपना ले, लेकिन ये अटल सत्य है और इस सच्चाई को कभी बदला नहीं जा सकता।’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर को लेकर फैलाई जा रही अफवाह पर कांग्रेस ने पाकिस्तान पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि पाकिस्तान अपने किसी भी नापाक इरादे में कभी कामयाब नहीं होगा। कश्मीर हमारा था, है और हमेशा रहेगा। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को कहा, ‘हमने ऐसी खबरें देखी हैं, जिनमें पाकिस्तानी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में दी गई कथित याचिका के हवाले से राहुल गांधी का नाम शरारतपूर्ण तरीके से घसीटा गया है, ताकि पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे झूठों और गलत सूचनाओं के अम्बार को सच साबित किया जा सके...’

इसके साथ ही सुरजेवाला ने कहा, 'दुनिया में किसी को भी इसमें संदेह नहीं होना चाहिए कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग थे, हैं, और हमेशा रहेंगे... पाकिस्तान कितनी भी द्वेषपूर्ण तरकीबें अपना ले, लेकिन ये अटल सत्य है और इस सच्चाई को कभी बदला नहीं जा सकता...’


वहीं राहुल गांधी ने भी कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए पाकिस्तान पर करारा वार किया। राहुल गांधी ने दो टूक कहा कि वो कई मुद्दों पर मोदी सरकार से असहमत हैं, लेकिन यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान या कोई दूसरा देश इसमें दखल नहीं दे सकता। राहुल गांधी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़का रहा है और आतंकवाद समर्थक के तौर पर दुनिया भर में जाना जाता है।

गांधी ने ट्वीट किया, “मैं कई मुद्दों पर सरकार से असहमत हूं। लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और पाकिस्तान या किसी दूसरे देश के लिए इसमें दखल देने की कोई गुंजाइश नहीं है।” उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में हिसा है। लेकिन इसके लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। पाकिस्तान वहां हिंसा भड़का रहा है और आतंकियों को समर्थन दे रहा है। पाकिस्तान आतंकवाद के समर्थक के रूप में पूरी दुनिया में जाना जाता है।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia