उत्तराखंड में बढ़ते अपराध के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, हरिद्वार मामले की सीबीआई जांच की मांग
माहरा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में लगातार हो रही बलात्कार और हत्या की घटनाओं की कठोर शब्दों में निंदा करती है और मांग करती है कि धामी सरकार बहादराबाद की घटना की सीबीआई से जांच कराए ।
कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने हरिद्वार में 13 वर्षीय किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की शुक्रवार को मांग की और कहा कि महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों में बीजेपी नेताओं की संलिप्तता ने पार्टी के महिला विरोधी चेहरे को बेनकाब कर दिया है ।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्थानीय नेता आदित्यराज सैनी का नाम घटना के संबंध में सामने आने पर पार्टी ने तत्काल उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया । उसका सहयोगी अमित सैनी उन छह आरोपियों में शामिल है, जिन्हें घटना के संबंध में गिरफ्तार किया गया है जबकि आदित्यराज सैनी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है ।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख करन माहरा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में भाजपा नेताओं की संलिप्तता से पार्टी का महिला विरोधी चेहरा उजागर हुआ है और उसके 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के नारे की पोल खुल गयी है।'
माहरा ने हरिद्वार में हुई घटना को 'मानवता को शर्मसार तथा 'देवभूमि को कलंकित' करने वाली घटना करार दिया। उन्होंने कहा कि इसने सितंबर 2022 में पौड़ी के वनंत्रा रिजॉर्ट में उसके संचालक द्वारा अपने दो कर्मचारियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दी गयी अंकिता भंडारी हत्याकांड की याद ताजा कर दी है ।
अंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य बीजेपी के पूर्व नेता विनोद आर्य का पुत्र है। बीजेपी सरकार पर अंकिता के हत्यारों को बचाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसी वजह से बीजेपी नेताओं के हौसले बढ़ते गए और आज हरिद्वार के बहादराबाद में एक दलित किशोरी को अपनी अस्मिता और जान गंवानी पड़ी ।
उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी की वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में हत्या, चोरी, डकैती, दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों की बाढ़ आ गयी है ।
उन्होंने कहा, ‘‘अंकिता भंडारी, हेमा नेगी, पिंकी हत्याकांड, चंपावत में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मंगलौर में सामूहिक दुष्कर्म, श्रीनगर में लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास, द्वाराहाट में नाबालिग दलित के साथ दुष्कर्म, देहरादून में महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म और बहादराबाद में 13 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं मानवता को शर्मसार और देवभूमि को कलंकित करने वाली हैं।’’
माहरा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में लगातार हो रही बलात्कार और हत्या की घटनाओं की कठोर शब्दों में निंदा करती है और मांग करती है कि धामी सरकार बहादराबाद की घटना की सीबीआई से जांच कराए ।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia