एसएससी घोटाला: आंदोलनकारी छात्रों से मिले राहुल गांधी, केंद्र पर लगाया छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप

एसएससी परीक्षा में धांधली के खिलाफ अपने प्रदर्शन के तहत उपवास पर बैठे छात्रों से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की। उन्होंने केंद्र पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।

फोटो: बिपिन 
फोटो: बिपिन
user

नवजीवन डेस्क

एसएससी की परीक्षा में कथित धांधली के खिलाफ 27 फरवरी से विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मुलाकात की। सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित धरनास्थल पर देशभर के कई राज्यों से पहुंचे हजारों प्रतियोगी छात्र डटे हुए हैं। पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच शुक्रवार को प्रदर्शनकारी छात्रों ने महाउपवास का आयोजन किया। शाम को राहुल गांधी ने भी सीजीओ कॉंप्लेक्स पहुंचकर छात्रों से मुलाकात की और उन्हें कार्यवाही का भरोसा दिया। उन्होंने छात्रों के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों को रोजगार देने में असफल रही मोदी सरकार में अब परीक्षाओं में भी धांधली हो रही है।

एसएससी परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली के खिलाफ पिछले 18 दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्र शुक्रवार को महाउपवास पर थे। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सिर्फ उन्होंने ही नहीं बल्कि उनके समर्थन में उनके माता-पिता ने भी अपने-अपने घर पर उपवास रखा है। सीजीओ कॉंप्लेक्स स्थित एसएससी मुख्यालय पर हजारों की संख्या में छात्रों ने एक कतार में बैठकर एसएससी के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी छात्रों हाथों में एसएससी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में ली हुई थीं।

एसएससी घोटाला: आंदोलनकारी छात्रों से मिले राहुल गांधी, केंद्र पर लगाया छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप

प्रदर्शनकारी छात्रों ने अब इस मुद्दे पर सरकार से आर-पार करने का मन बना लिया है। छात्रों ने कहा कि वे सरकार को 15 दिन की मोहलत के साथ अपने मांगों को पूरा करने की अंतिम चेतावनी देते हैं। अगर सरकार इन्हें पूरा करने में असफल रहती है, तो 31 मार्च को देशभर के छात्र संबंधित मंत्री के इस्तीफे की मांग के लिए दिल्ली पहुंचकर हल्लाबोल करेंगे।

एसएससी घोटाला: आंदोलनकारी छात्रों से मिले राहुल गांधी, केंद्र पर लगाया छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप

छात्रों के बीच पहुंचे राहुल गांधी ने छात्रों के आंदोलन का समर्थन करते हुए उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में देश में भारी बेरोजगारी पैदा होने के बाद परीक्षाओं में भी धांधली और भ्रष्टाचार होने लगा है।

एसएससी घोटाला: आंदोलनकारी छात्रों से मिले राहुल गांधी, केंद्र पर लगाया छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप

छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एसएससी मुख्यालय के पास के जेएलएन स्टेडियम मेट्रो स्टेशन को आज पूरी तरह बंद कर दिया गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 16 Mar 2018, 8:41 PM