तीन राज्यों में सीएम के नाम की अटकलों के बीच कांग्रेस ने पेश किया ‘करप्ट मोदी गेम’, 24 खानों में 12 घोटाले
कांग्रेस ने एक ऑनलाइन गेम शुरु किया है। कांग्रेस ने 24 खानों का एक मेमोरी एंड माइंड गेम बनाया है। हर खाने के ऊपर करप्ट मोदी यानी भ्रष्ट मोदी लिखा है। इन खानों के पीछे 12 घोटालों के नाम हैं। जब एक जैसे दो घाटालों के नाम मिलते हैं तो खेल पूरा होता है।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और तीन हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। अब इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कयासों का दौर जारी है। अखबार, वेबसाइट, न्यूज़ चैनल, स्वंय भू पत्रकार, सोशल मीडिया और यहां तक कि ज्योतिषी भी मैदान में कूद चुके हैं और राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नामों को लेकर दावे कर रहे हैं।
ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने एक ऑनलाइन गेम शुरु किया है। कांग्रेस ने एक मेमोरी एंड माइंड गेम बनाया है। इस पज़ल में 24 खाने हैं और हर खाने के ऊपर करप्ट मोदी यानी भ्रष्ट मोदी लिखा है।
जैसे ही आप इन खानों को क्लिक करते हैं तो घूमकर एक घोटाले का नाम दिखाता है। इस तरह इन चौबीस खानों में कांग्रेस ने मोदी सरकार के दौरान हुए 12 घोटालों के नाम लिखे हैं। खेलने के लिए आपको एक ही घोटाले का नाम लिखे दो खाने खोलने हैं। अगर ये मैच हो जाते हैं तो वे खुले रह जाते हैं, वर्ना खुद ही बंद हो जाते हैं।
कांग्रेस ने इस पड़ल में जिन घोटालों के नाम दिए हैं उनमें अडानी पॉवर स्कैम, राफेल घोटाला, चिक्की घोटाला, ई-टेंडर घोटाला, शिरडी घोटाला, के जी बेसिन घोटाला, माईनिंग घोटाला, नीरव मोदी घोटाला, पीडीएस घोटाला, मोदीगेट, माल्या का विदेश भागना और जय शाह स्कैम शामिल हैं।
जब आप सारे खाने खोलने में कामयाब आते हैं तो संदेश आता है कि “आपने मोदी द्वारा किए गए सारे भ्रष्टाचार को पकड़ लिया।“ कांग्रेस का यह गेम खूब चर्चित हो रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Congress
- Sachin Pilot
- Rajasthan
- Madhya Pradesh
- Chattisgarh
- Ashok Gehlot
- Kamalnath
- Jyotiraditya Scindia
- Bhupesh Baghel
- Corrupt Modi Game
- Modigate
- Scam During Modi government
- CM Faces