महर्षि वाल्मीकि जयंती पर दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, की पूजा-अर्चना
वाल्मीकि जयंती के इस पावन अवसर पर राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई दी और समाज में शांति और सद्भाव की कामना की।
आज महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और उनके द्वारा रचित 'रामायण' के आदर्शों का स्मरण किया।
राहुल गांधी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने अपने महान ग्रंथ के माध्यम से समाज को धर्म, सत्य और नैतिकता का संदेश दिया है, जो आज भी प्रासंगिक है। उनके आदर्श और शिक्षाएं हमें हमेशा सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती हैं। वाल्मीकि जयंती के इस पावन अवसर पर राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई दी और समाज में शांति और सद्भाव की कामना की।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia