कांग्रेस सांसद ने गलतबयानी के लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, बिरला को लिखा पत्र

ओम बिरला को लिखे पत्र में टैगोर ने आग्रह किया कि मोदी और ठाकुर द्वारा दिए गए बयानों पर अध्यक्ष के निर्देश 115(1) के प्रावधानों को लागू किया जाए और सदन में "तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक बयान" देने के लिए उचित कार्रवाई की जाए।

कांग्रेस सांसद ने गलतबयानी के लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, बिरला को लिखा पत्र
कांग्रेस सांसद ने गलतबयानी के लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, बिरला को लिखा पत्र
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन में ‘‘तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक बयान’’ दिये हैं। उन्होंने इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष से उचित कार्रवाई की मांग की है।

सूत्रों ने बताया कि ओम बिरला को लिखे पत्र में टैगोर ने आग्रह किया कि मोदी और ठाकुर द्वारा दिए गए बयानों पर अध्यक्ष के निर्देश 115(1) के प्रावधानों को लागू किया जाए। तमिलनाडु के विरुद्धनगर से सांसद ने बिरला से अपेक्षित कार्रवाई शुरू करने और सदन में प्रधानमंत्री मोदी और ठाकुर द्वारा दिए गए "तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक बयानों" पर उचित कार्रवाई करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि कांग्रेस ने महिलाओं को प्रति माह 8,500 रुपये देने का ‘‘झूठा वादा’’ किया था, जबकि पार्टी का वादा जीत और सरकार गठन की शर्त पर था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के इस दावे को भी चुनौती दी कि कांग्रेस की वोट हिस्सेदारी उन 16 राज्यों में कम हो गई है जहां उसने अकेले चुनाव लड़ा था।


कांग्रेस सांसद ने पत्र में कहा, ‘‘यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, तेलंगाना आदि में कांग्रेस की वोट हिस्सेदारी बढ़ी है।’’ उन्होंने मोदी की इस टिप्पणी को भी ‘‘भ्रामक’’ बताया कि ‘‘कांग्रेस की सरकार के समय में सेना के लिए कोई बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध नहीं करायी गयी थीं।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री के इस दावे को भी चुनौती दी कि कांग्रेस ने सेना को लड़ाकू विमान नहीं दिये। पत्र में कहा, ‘‘हमारे पास जगुआर, मिग 29, सुखोई- 30, मिराज 2000 थे।’’

टैगोर ने लोकसभा में अनुराग ठाकुर के एक जुलाई के भाषण में कथित अशुद्धियों की ओर भी इशारा किया। उनके मुताबिक, ठाकुर ने दावा किया कि जब कांग्रेस ने देश पर शासन किया था तो सेना को हथियार और लड़ाकू विमान नहीं दिए गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास जगुआर, मिग 29, सुखोई- 30, मिराज 2000 थे... हमारे पास परमाणु बम, अग्नि, पृथ्वी, आकाश, नाग, त्रिशूल और बाद में ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें उसी समय थीं।’’

मणिकम टैगोर ने अनुराग ठाकुर की उस टिप्पणी को भी तथ्यात्मक रूप से गलत करार दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक भी छुट्टी नहीं ली है। मणिकम टैगोर ने कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि चुनाव प्रचार के लिए किस श्रेणी के तहत छुट्टी ली जाती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia