अगर सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन तो फिर मोदी के मंत्रियों को क्यों नहीं लगाई गई? कांग्रेस नेता का सरकार से सवाल
मनीष तिवारी ने कहा कि अगर कोविड वैक्सीन सुरक्षित है जैसा कि दावा किया जा रहा है, तो फिर सबसे पहले मोदी सरकार के किसी मंत्री को क्यों नहीं लगाई गई। मनीष तिवारी ने दावा किया कि टीकों के आपात उपयोग की स्वीकृति देने के लिए कोई नीतिगत ढांचा नहीं है।
देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत के बीच एक बार फिर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने टीकों के इस्तेमाल की मंजूरी की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि अगर कोविड वैक्सीन सुरक्षित है जैसा कि दावा किया जा रहा है, तो फिर सबसे पहले मोदी सरकार के किसी मंत्री को क्यों नहीं लगाई गई।
मनीष तिवारी ने सवाल खड़े करते हुए दावा किया कि टीकों के आपात उपयोग की स्वीकृति देने के लिए कोई नीतिगत ढांचा नहीं है। उन्होंने कहा कि कई आसन्न डॉक्टरों ने सरकार के साथ COVAXIN की प्रभावकारिता और सुरक्षा के संबंध में यह कहते हुए सवाल उठाए हैं कि लोग यह नहीं चुन पाएंगे कि वे किस वैक्सीन को लेना चाहते हैं। यह सूचित सहमति के पूरे सिद्धांत के खिलाफ जाता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia