देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा-14 महीनों में दोगुनी हो गई महंगाई दर

मनीष तिवारी ने कहा कि चावल, दही, पनीर जैसी दैनिक वस्तुओं पर जीएसटी लगा दिया गया है और दुर्भाग्य से, बच्चों को भी नहीं बख्शा गया है क्योंकि स्थिर कीमतें भी बढ़ गई हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सोमवार को लोक सभा में कहा कि पिछले 14 महीनों में महंगाई दर दोगुनी हो गई है जो 30 साल में सबसे ज्यादा है। लोक सभा में नियम 193 के तहत बढ़ती कीमतों पर चर्चा की शुरूआत करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि एक प्रतिशत लोग देश की 77 प्रतिशत संपत्ति को नियंत्रित करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि चावल, दही, पनीर जैसी दैनिक वस्तुओं पर जीएसटी लगा दिया गया है और दुर्भाग्य से, बच्चों को भी नहीं बख्शा गया है क्योंकि स्थिर कीमतें भी बढ़ गई हैं। उन्होंने हिंदी में बात की और एक पंजाबी दोहे के साथ बहस का समापन करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद से, देश की अर्थव्यवस्था नीचे की ओर गई है।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि श्रीलंका, बांग्लादेश और भूटान जैसे पड़ोसी देशों में महंगाई बढ़ रही है और बेरोजगारी भी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia