CNG के दाम बढ़ने पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ऐसे हुई 7 दिनों में खुली लूट, पेश किया आंकड़ा

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा कि 'ढ़ाई का कहर' बेहद मुश्किल सफ़र! आज फिर सीएनजी ₹2.50/Kg 1 से 7 अप्रैल, खुली लूट का खेल!

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है। बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल, सीएनजी के दामों को लेकर विपक्ष भी लगातार मोदी सरकार को घेरती नजर आ रही है। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि 'ढ़ाई का कहर' बेहद मुश्किल सफ़र !

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके कहा कि 'ढ़ाई का कहर' बेहद मुश्किल सफ़र! आज फिर सीएनजी ₹2.50/Kg 1 से 7 अप्रैल, खुली लूट का खेल!

इस दौरान सुरजेवाला ने 7 दिनों के आंकड़े पेश किए और बताया कि कैसे लगातार सीएनजी के दामों में बढ़तोरी की गई है। उन्होंने बताया, 1 अप्रैल- ₹60.81/Kg 2 अप्रैल- ₹61.61/Kg 4 अप्रैल- ₹64.11/Kg 6 अप्रैल- ₹66.61/Kg 7 अप्रैल- ₹69.11/Kg 7 दिन में ₹9.10/Kgमहंगा 30 दिन में CNG ₹12.10/KG महंगा महंगाई मार गई !

6 अप्रैल को रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, "लूट वाली सरकार", CNG पर भी सवार ! अप्रैल 2021 में- ₹43.40/Kg अप्रैल 2022 में- ₹66.61/Kg एक साल में ही 53.4% विकास.. एक किलोग्राम पर ₹23.21 की लूट बढ़ी। कल मोदी जी के मंत्री संसद में कह रहे थे- तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की लूट बहुत मामूली है ! मोदी जी, अब कितनी रफ़्तार बढ़ाएंगे?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia