मणिपुर में 45 दिनों से जारी हिंसा पर अब RSS में भी चिंता, सरकार से हर संभव कदम उठाने की अपील की

आरएसएस सरकार्यवाह ने सभी से शांति की अपील करते हुए कहा कि दोनों समुदायों की ओर से व्यापक प्रयासों की आवश्यकता है। इसका समाधान मैतेई लोगों के बीच असुरक्षा और निस्सहायता की भावना और कुकी समुदाय की वास्तविक चिंताओं को एक साथ संबोधित करके किया जा सकता है।

मणिपुर में 45 दिनों से जारी हिंसा पर अब RSS ने भी चिंता जताई
मणिपुर में 45 दिनों से जारी हिंसा पर अब RSS ने भी चिंता जताई
user

नवजीवन डेस्क

मणिपुर में लगातार डेढ़ महीने से जारी हिंसा को लेकर अब आरएसएस में भी बेचैनी है। राज्य के हालात पर जाहिर करते हुए आरएसएस ने सभी से शांति की अपील की है। इसके साथ ही आरएसएस ने इस दर्दनाक हिंसा को रोकने के लिए सरकार से भी हर संभव कदम उठाने की अपील की है। आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मणिपुर के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए बयान जारी किया है।

बयान में होसबोले ने कहा, मणिपुर में पिछले 45 दिनों से लगातार हो रही हिंसा बेहद चिंताजनक है। 3 मई, 2023 को चुराचांदपुर में लाई हराओबा उत्सव के समय आयोजित विरोध रैली के बाद मणिपुर में जो हिंसा और अनिश्चितता शुरू हुई, वह निंदनीय है। यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि सदियों से आपसी सौहार्द और सहयोग से शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने वालों के मध्य में जो अशांति और हिंसा भड़क उठी, वह अभी तक नहीं रुकी है।

होसबाले ने आगे कहा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भयानक दुख की इस अवधि के दौरान मणिपुर संकट के विस्थापितों और अन्य पीड़ितों, जिनकी संख्या 50 हजार से अधिक है, के साथ खड़ा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह सुविचारित मत है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिंसा और घृणा के लिए कोई स्थान नहीं है और वह यह भी मानता है कि किसी भी समस्या का समाधान आपसी संवाद और शांतिपूर्ण वातावरण में भाईचारे की अभिव्यक्ति से ही संभव है।


आरएसएस सरकार्यवाह ने सभी से शांति की अपील करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सभी से अपील करता है कि वे परस्पर विश्वास में आई कमी को दूर करें जो वर्तमान संकट का कारण है। इसके लिए दोनों समुदायों की ओऱ से व्यापक प्रयासों की आवश्यकता है। इसका समाधान मैतेई लोगों के बीच असुरक्षा और निस्सहायता की भावना और कुकी समुदाय की वास्तविक चिंताओं को एक साथ संबोधित करके किया जा सकता है।

होसबोले ने आगे कहा कि संघ स्थानीय प्रशासन, पुलिस, सेना और केंद्रीय एजेंसियों सहित सरकार से अपील करता है कि वे इस दर्दनाक हिंसा को तुरंत रोकने के लिए हर-संभव कदम उठाएं और शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई के साथ-साथ विस्थापितों के बीच राहत सामग्री की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें।


दत्तात्रेय होसबाले ने मणिपुर में स्थायी शांति सुनिश्चित करने की वकालत करते हुए आगे यह भी कहा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे नागरिक समाज, मणिपुर के राजनीतिक समूहों और आम लोगों से अपील करता है कि वे वर्तमान अराजक और हिंसक स्थिति को समाप्त करने के लिए हर-संभव पहल करें और मणिपुर राज्य में मानव जीवन की सुरक्षा और स्थायी शांति सुनिश्चित करने में मदद करें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Jun 2023, 9:41 PM