विनोद राय ने बीसीसीआई अधिकारियों के छीने सारे अधिकार
कहा जा रहा है कि क्रिकेटरों के साथ नए अनुबंध जारी करने बीसीसीआई देरी कर रही थी और इसी मसले को लेकर गुस्साए विनोद राय ने यह कदम उठाया है।
सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के कामकाज का ध्यान रखने के लिए जब से प्रशासकों की समिति यानी सीओए बनाई है, तब से किसी न किसी बात को लेकर यह विवादों में घिरी रही है। ताजा मामला यह है कि सीओए के मुखिया विनोद राय ने बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी के सारे कार्यकारी अधिकार छीन लिए हैं।
कहा जा रहा है कि क्रिकेटरों के साथ नए अनुबंध जारी करने बीसीसीआई देरी कर रही थी और इसी मसले को लेकर गुस्साए विनोद राय ने यह कदम उठाया है।
लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों से जुड़े किसी भी मसले पर होने वाले कानूनी खर्च में बीसीसीआई के पैसों का इस्तेमाल करने से इस अधिकारियों को वंचित कर दिया गया है। इसके अलावा इनकी किसी यात्रा में खर्च होने वाले बीसीसीआई के पैसों के लिए इन्हें सीओए से इजाजत लेनी पड़ेगी।
सीओए पहले ही अपनी स्टेटस रिपोर्ट में सुप्रीम कोर्ट से इन अधिकारियों को हटाने की गुजारिश कर चुका है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia