अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से भारी तबाही, अब तक 16 लोगों की मौत, दर्जनों लापता, बड़े स्तर पर बचाव अभियान जारी

बादल फटने के बाद पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट बगए। इसके अलावा दो से तीन लंगर भी बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। दर्जनों श्रद्धालु लापता हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से चारों तरफ तबाही का मंजर है। अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। 48 से ज्यादा लोग घायल हैं। बादल फटने के बाद से अभी भी 45 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। सेना के नेतृत्व में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें रेस्क्य ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

अमरनाथ गुफा के आसपास फंसे 15 हजार श्रद्धालुओं को ITBP ने किया रेस्क्यू

आईटीबीपी ने कहा कि कल शाम एक दम आई बाढ़ के कारण पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र के पास फंसे अधिकांश तीर्थयात्रियों को पंजतरणी में स्थानांतरित किया गया है। ITBP ने मार्ग खोलने और सुरक्षा दलों को निचली पवित्र गुफा से पंजतरणी तक विस्तारित किया है। करीब 15,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।


अमरनाथ गुफा से एक से दो किलोमीटर के दायरे में फटा बादल

अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे बादल फटा। जिस समय बादल फटा, उस समय गुफा के आसपास 10 से 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे। यात्रियों को पवित्र गुफा के पास फंसे से पंचतरणी ले जाया गया है।

बादल फटने से हुआ भारी नुकसान, चारों तरफ तबाही का मंजर

बादल फटने के बाद पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट बगए। इसके अलावा दो से तीन लंगर भी बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। दर्जनों श्रद्धालु लापता हैं। पानी के तेज बहाव में श्रद्धालुओं के बहने की आशंका है। उनकी तलाश जारी है।


अमरनाथ श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर पुलिस और NDRF ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

  • 0194 2313149

  • 0194 2496240

  • 9596779039

  • 9797796217

  • 01936243233

  • 01936243018

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 Jul 2022, 9:02 AM