उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बादल फटने के बाद कई गांवों में भरा पानी, सेराघाट डैम को भी नुकसान पहुंचा

भारी बारिश के बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फट गया है। बादल फटने से सेरा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का डैम टूट गया जिसकी वजह से शहर और गांवों में में पानी का सैलाब घुस गया।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है, जिसकी वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार की सुबह सूबे के पिथौरागढ़ जिले के मुंसियारी बलाटी में बादल फट गया है, जिससे कई जगह पानी का भराव और निचले इलाकों में नदी-नाले ओवरफ्लो हो गए हैं। साथ ही साथ सेराघाट हाइड्रोपावर प्लांट को काफी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने के बाद अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के 8 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। इसमें उत्तराखंड से लेकर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार और राजस्थान के इलाके शामिल हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है।

बारिश के चलते ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे रोक लगा दिया गया है। हाइवे बंद होने के कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं।

उत्तराखंड के चंपावत में शारदा नदी का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। रविवार को नदी के बहाव में आकर एक युवक फंस गया गया था जिसे बाद में रेस्क्यू कर बचाया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia