दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर घमासान! AAP पार्षदों का राजभवन के बाहर प्रदर्शन, BJP नेता भी राजघाट पर कर रहे नारेबाजी
दिल्ली मेयर के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और BJP आमने-सामने हैं। शुक्रवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर शनिवार को आप पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।
दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तल्खी और बढ़ती दिख रही है। राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के कार्यकर्ता राजघाट पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी एलजी हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रही है। कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने हाथों में तख्तियां ले रखी हैं। जिसमें लिखा है कि संविधान की हत्या बंद करो और उपराज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी जारी है।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी राजघाट पर तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रही है। भाजपा आप के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही है। साथ ही पोस्टरों पर लिखा है कि आम आदमी पार्टी संवैधानिक व्यवस्था तोड़ना बंद करो।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia