गुरुग्राम में कावंडियों के दो गुटों में झड़प, 6 घायल, डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद

पुलिस ने बताया कि यह झड़प 27 जुलाई को राजीव नगर और प्रेम नगर के झुग्गी इलाके के दो डाक कावंड़ियों के समूह के बीच डीजे के विवाद से शुरू हुई। हालांकि, मामला सुलझ गया था।

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम जिले के प्रेम नगर कॉलोनी में डीजे को लेकर हुए विवाद के बाद डाक कांवड़ियों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि झड़प में छह कांवड़िये घायल हो गए। इनमें से तीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि बाकी तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने बताया कि यह झड़प 27 जुलाई को राजीव नगर और प्रेम नगर के झुग्गी इलाके के दो डाक कावंड़ियों के समूह के बीच डीजे के विवाद से शुरू हुई। हालांकि, मामला सुलझ गया था।

उसने बताया कि घटना के समय दोनों समूहों ने कांवड़ यात्रा के अंत में हिसाब बराबर करने की धमकी दी थी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब एक समूह मंदिर में जल चढ़ाकर लौट रहा था, तो दूसरे समूह के कांवड़ियों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें छह लोग घायल हो गए। इसने बताया कि झड़प में कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, लेकिन किसी गुट ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है।

सहायक पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र फोगाट ने कहा, ‘‘हम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia