राज्यसभा सांसद से CISF कर्मी ने पूछा संसद में आने का कारण, MP ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, सभापति से की शिकायत

अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें एक सुरक्षा घेरे से पहले रोका गया और संसद आने का उद्देश्य पूछा गया। यह भी पूछा गया कि परिसर के अंदर कहां जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं सीआईएसएफ कर्मियों के इस व्यवहार से स्तब्ध हूं जिन्होंने संसद में मेरे आने का उद्देश्य पूछा।

राज्यसभा सांसद से CISF कर्मी ने पूछा संसद में आने का कारण, MP ने सभापति से की शिकायत
राज्यसभा सांसद से CISF कर्मी ने पूछा संसद में आने का कारण, MP ने सभापति से की शिकायत
user

पीटीआई (भाषा)

तमिलनाडु से राज्यसभा के सदस्य एम एम अब्दुल्ला ने संसद की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ कर्मियों पर दुर्व्यवहार करने और उनसे संसद आने का कारण पूछने का आरोप लगाया है। सांसद अब्दुल्ला ने इस संबंध में उच्च सदन के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है।

सभापति को लिखे पत्र में एम एम अब्दुल्ला ने कहा है कि मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों ने उन्हें उस समय रोका जब वह संसद भवन परिसर में प्रवेश कर रहे थे। अब्दुल्ला उस समय सांसदों की, परिसर के भीतर आवाजाही के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक बैटरी संचालित गाड़ी में थे। पत्र की प्रति संसदीय कार्यमंत्री किरेन रीजीजू और राज्यसभा के महासचिव को भी भेजी गई है।

पत्र में अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें एक सुरक्षा घेरे से पहले रोका गया और उनसे उनकी संसद यात्रा का उद्देश्य पूछा गया। यह भी पूछा गया कि वह परिसर के अंदर कहां जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सीआईएसएफ कर्मियों के इस व्यवहार से स्तब्ध हूं जिन्होंने संसद में मेरे आने के उद्देश्य पर मुझसे सवाल किया। यह एक ऐसी जगह है जहां मैं लोगों और तमिलनाडु राज्य के हितों का प्रतिनिधित्व करता हूं। पीएसएस (पार्लियामेंट सिक्योरिटी सर्विस) के अधीन ऐसा अभूतपूर्व दुर्व्यवहार पहले कभी नहीं हुआ।’’


सांसद अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भले ही कोई आधिकारिक कार्यक्रम न हो तो भी संसद सदस्य होने के नाते मैं संसद में प्रवेश कर सकता हूं। और अगर मेरा अपना कोई कार्यक्रम है भी तो इसका खुलासा करने के लिए मैं उत्तरदायी हूं। मैं केवल अपने सभापति के प्रति जवाबदेह हूं, जो राज्यसभा के संरक्षक हैं।’’

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘सीआईएसएफ कर्मियों ने आज जिस तरह से मुझसे पूछताछ की, उसे मैं अब तक समझ नहीं पा रहा हूं। इस घटना ने मुझ पर काफी प्रभाव डाला है।’’ उन्होंने कहा कि सभापति को सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा किए गए ‘अभूतपूर्व दुर्व्यवहार’ का संज्ञान लेना चाहिए, उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और राज्यसभा एवं उसके सदस्यों की गरिमा को बनाए रखना चाहिए।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अब्दुल्ला के साथ हुए इस कथित दुर्व्यव्यहार पर आपत्ति जताई है।थरूर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के हाथों में संसद की सुरक्षा की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने भी अब्दुल्ला का समर्थन करते हुए कहा कि संसद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की निजी संपत्ति नहीं है। गोखले ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक सांसद से यह नहीं पूछा जा सकता कि वे संसद क्यों जा रहे हैं। सदन के सदस्य के रूप में, संसद में रहना हमारा अधिकार है।’’


साकेत गोखले ने आगे कहा, ‘‘क्या इसीलिए पीएसएस की जगह सीआईएसएफ को संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है? भारतीय सांसदों को उनके कर्तव्यों का पालन करने से रोकने के लिए? गृह मंत्री अमित शाह को समझ लेना चाहिए। अब न तो ‘400 पार’ है और न ही '300 पार'। संसद मोदी या शाह की निजी संपत्ति नहीं है कि वे सांसदों को रोक सकें और पूछताछ कर सकें।’’ गोखले ने घटना की जांच की आवश्यकता पर बल देते हुए अर्धसैनिक बलों पर निजी सेना की तरह काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘आप संसद की सुरक्षा के लिए वहां हैं न कि अमित शाह की निजी सेना के रूप में।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia