बिहार चुनाव: चिराग पासवान ने इशारों में बताया नीतीश को नाकाम सीएम, कहा- मूलभूत सुविधाएं तक नहीं दे पाए सुशासन बाबू
बिहार विधानसभा चुनाव से ऐन पहले एनडीए गठबंधन में नए समीरकरओं को गढ़ने के बाद एलजेपी नेता चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संकेतों में नाकाम सीएम बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार को मूलभूत सुविधाएं तक मयस्सर नहीं हैं।
लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले तेज़ कर दिए हैं। एक दिन पहले ही एनडीए गठबंधन में नए समीकरण गढ़कर जेडीयू के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान करने के बाद चिराग पासवान ने सोमवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, "हमें आज के मौजूदा मुख्यमंत्री से उम्मीदें बहुत थी। अगर आप उनका कार्यकाल देखें तो मुझे नहीं लगता कि जितनी उम्मीदें एक बिहारी होने के नाते और बिहार की जनता को उनसे थीं वो उनपर खरा उतर पाए हैं। अगर आप मूलभूत जरूरतों की बात करते हैं तो आज भी वो धरातल पर उतरती नहीं दिखती।
गठबंधन से अलग होकर बीजेपी का साथ देने और जेडीयू का विरोध करने के बारे में चिराग पासवान ने कहा कि, "किसी न किसी को तो रिस्क लेना ही होगा। अगर आप अपने कंफर्ट ज़ोन में रहेंगे तो पिछले 30 साल हमने कंफर्ट ज़ोन में ही बिता दिए। सिर्फ समीकरण को बिठाने में, सोशल इंजीनियरिंग करने में पिछले 30 साल निकल गए। अगर बिहार को नंबर वन बनाना है तो रिस्क लेना होगा।"
चिराग पासवान ने बिहार में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की वकालत की। उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार दोनों में बीजेपी की सरकार होगी तभी पीएम मोदी की वह सोच साकार होगी जिसमें उन्होंने डबल इंजन विकास की बात कही थी। उन्होंने कहा, "मेरा पूरा विश्वास पीएम मोदी पर है। जिस सोच के साथ उन्होंने कहा था कि जब डबल इंजन की सरकार होगी। सही मायनों में जब केंद्र की तर्ज़ पर बीजेपी जिस प्रकार नेतृत्व कर रही है, अगर बिहार में भी बीजेपी उसी तरह हमारे प्रदेश का नेतृत्व करे, तो PM की सोच को धरातल पर उतारा जा सकता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia