रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी पर चिदंबरम का कटाक्ष- 'मोदी है, मुमकिन है'
तेल कंपनियों ने आज से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की वृद्धि की है। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये हो गई है। दूसरी ओर दिल्ली समेत देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार वृद्धि जारी है, जिससे आम आदमी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल के दाम के सौ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद, पिछले कुछ महीनों में रसोई गैस की कीमतों में भी तेजी आई है। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, "मोदी है, तो मुमकिन है।"
देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आगे कहा कि देखिए कीमतें कैसे बढ़ी हैं। मोदी की सरकार और 2020 से 2021 तक एलपीजी की कीमतें देखें- 30 नवंबर 2020 में 594 रुपये से बढ़ते हुए 1 जुलाई, 2021 तक 834 रुपये हो गई है।
बता दें कि तेल कंपनियों ने आज घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये होगी। संशोधित दर 1 जुलाई से लागू हो गया है। दूसरी ओर, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.18 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
बीते 1 मई को 90.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत से शुरू होकर अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 98.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पिछले 60 दिनों में 8.41 रुपये प्रति लीटर की बढोत्तरी हुई है। इसी तरह, दिल्ली में डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में 8.45 रुपये प्रति लीटर की बढोत्तरी के साथ 89.18 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia