यूपी के फतेहपुर में सड़क हादसे से कोहराम! टैंकर की टक्कर से ऑटो में सवार 9 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
हादसे की सूचना मिलने के बाद कल्यानपुर, बकेवर, बिंदकी, औंग थाने के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे गए। मृतकों के करीब 15 मिनट के अंदर एंबुलेंस में रखकर अस्पताल पहुंचाया गया। भीड़ की वजह से कुछ देर लिए यातायात प्रभावित हुआ।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के जहानाबाद इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है। चिल्ली मोड़ के पास टैंकर ने ऑटो रिक्शा ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार 9 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कानपुर के घाटमपुर से 11 लोग एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर फतेहपुर जिले के जहानाबाद आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में जहानाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ के पास दूध के टैंकर ने ऑटो को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्राइवर टैंकर को पूरी रोड में लहराते जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकर को करीब हादसे से पहले आधा किलोमीटर दूर तक जाते देखा था। ऐसा लग रहा था कि टैंकर चालक नशे में था। उसे देखकर वह लोग भी रोड से नीचे उतर गए थे। वह पूरी रोड में एक साइड से दूसरी ओर पहुंच जा रहा था। हादसे के पीछे टैंकर चाल की गलती बताया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद कल्यानपुर, बकेवर, बिंदकी, औंग थाने के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे गए। मृतकों के करीब 15 मिनट के अंदर एंबुलेंस में रखकर अस्पताल पहुंचाया गया। भीड़ की वजह से कुछ देर लिए यातायात प्रभावित हुआ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र ने हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की पूरी मदद में जुटा है। इस घटना में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।”
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 May 2023, 8:42 AM