नियंत्रण रेखा पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी, भारतीय सेना ने भी दिए जोरदार जवाब

आज पाकिस्तान की तरफ से दो जगहों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पहले राजौरी में और फिर बाद में पुंछ जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच भारी गोलीबारी हुई। पिछले कई दिनों से एलओसी पर पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर रही है।

आज पाकिस्तान की तरफ से दो जगहों पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पहले राजौरी में और फिर बाद में पुंछ जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि शाम करीब पांच बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के शाहपुर और करनी सेक्टरों में भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए मोर्टार और छोटे हथियारों का प्रयोग किया। उन्होंने कहा, "भारतीय पक्ष ने भी इसका माकूल जवाब दिया। दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी है।"

सोमवार को पाकिस्तान सेना द्वारा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास की गई अंधाधुंध गोलाबारी और गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक इंस्पेक्टर, एक महिला और एक छह वर्ष की बच्ची की मौत हो गई थी और 13 अन्य घायल हो गए थे।

एहतियात के तौर पर, पुंछ जिला प्रशासन ने नियंत्रण रेखा के चार किलोमीटर के दायरे में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करा दिया है।

इससे पहले दोनों सेनाओं के बीच पूर्वाह्न् 11.30 बजे राजौरी जिले के नौशेरेा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी हुई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia