CBSE Term 2 Exams: 26 अप्रैल से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, ऑफलाइन मोड में होंगे एग्जाम
बोर्ड का यह नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र वहां इसे पढ़ सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा की तारीखों का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। छात्र अधिक जानकारी और नए अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से दसवीं और बारहवीं बोर्ड की टर्म-2 परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी गई है। बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए बताया है कि 10वीं और 12वीं टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी। सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही होंगी।
बोर्ड का यह नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र वहां इसे पढ़ सकते हैं। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा की तारीखों का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। छात्र अधिक जानकारी और नए अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
बता दें कि सीबीएसई ने कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टर्म 1 और 2 में करने का फैसला किया था। सीबीएसई 10वीं बोर्ड के टर्म-1 में माइनर विषयों की परीक्षाएं 17 नवंबर और मेजर विषयों की परीक्षाएं 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलीं थीं। वहीं 12वीं क्लास के टर्म 1 में माइनर विषयों की परीक्षाएं 16 नवंबर और मेजर विषयों की परीक्षाएं 01 से 22 दिसंबर 2021 तक हुई थीं। अब टर्म 2 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia