CBSE ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी की, 15 फरवरी से शुरू होंगे पेपर, पढ़ें पूरा शेड्यूल

इससे पहले सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर चुका है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 जनवरी से 14 जनवरी, 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सीबीएसई ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी। कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगी। सीबीएसई ने एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसे बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है और वहां से डाउनलोड भी किया जा सकता है।

डेटशीट के मुताबिक सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी पेंटिंग, तमांग, शेरपा आदि विषय से शुरू होगी। 16 फरवरी को रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, टूरिजम, एग्रीकल्चर, बैंकिंग एंड इन्श्योरेंस, 17 फरवरी को हिंदुस्तानी म्यूजिक, अकाउंटेंसी, 20 फरवरी को लैंग्वेज, 27 फरवरी को इंग्लिश, 4 मार्च को साइंस, 6 मार्च को होम साइंस, 9 मार्च को बिजनेस एलिमेंट्स, 11 मार्च को संस्कृत, 13 मार्च को कम्प्यूटर, आईटी, एआई, 15 मार्च को सोशल साइंस, 17 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को मैथ्स का पेपर होगा।


वहीं डेटशीट के मुताबिक सीबीएसई की 12वीं बोर्ड के लिए 15 फरवरी को एंटरप्रिन्योरशिप की परीक्षा होगी। इसके बाद 16 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी, लाइब्रेरी साइंस और अन्य विषयों की परीक्षा होगी। 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल को साइकोलॉजी विषय के साथ खत्म होगी। सीबीएसई ने बताया है कि जेईई परीक्षा को देखते हुए 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल लंबा रखा गया है।

छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर अपनी डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर चुका है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 जनवरी से 14 जनवरी, 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia