आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल रेप-हत्या केस की जांच के लिए दिल्ली से CBI की टीम पहुंची कोलकाता
कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर हड़ताल पर गए रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म कर दी है। ये फैसला स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से आईएमए डेलिगेशन की मुलाकात के बाद लिया गया।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले पर कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच के लिए दिल्ली से सीबीआई की टीम कोलकाता पहुंच गई है। सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है और दिल्ली से एक विशेष चिकित्सा और फोरेंसिक टीम भेजी है।
इससे पहले मंगलवार को आईएमए के डेलिगेशन ने दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस बैठक के बाद हड़ताल पर गए रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म कर दी। देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे। डॉक्टर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
ये है पूरा मामला?
कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात 31 साल की पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ गुरुवार रात कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। चेस्ट मेडिसिन विभाग के सेमिनार हॉल में द्वितीय वर्ष की छात्रा का अर्धनग्न शव मिला था। तभी से डॉक्टर गुस्से में थे।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या, मौत से पहले की प्रकृति और सेक्सुअल पेनेट्रेशन की बात की कही गई है। कहा गया है कि पीड़िता की हत्या गला घोंटकर की गई थी। उससे पहले उसके साथ बलात्कार हुआ था। यह बात सामने आ के बाद डॉक्टर और भड़क गए हड़ताल शुरू कर दी। यहां तक की ओपीडी सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia