14 बैंकों से 824 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला, कनिष्क गोल्ड के निदेशकों से सीबीआई ने की पूछताछ
चेन्नई स्थित कनिष्क गोल्ड द्वारा 14 बैंकों को 824.15 करोड़ रुपये का चूना लगाने का मामला 21 मार्च को सामने आया था। बैंकों के मुताबिक ब्याज मिलाकर यह रकम 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा हो सकती है।
चेन्नई स्थित कनिष्क कंपनी के मालिक पर एक साथ 14 बैंकों को 824.15 करोड़ का चपत लगाने का आरोप लगा है। इस मामले में सीबीआई ने कहा कि कनिष्क गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड (केजीपीएल) के निदेशकों से पूछताछ हो रही है। इसके अलावा सीबीआई ने केजीपीएल के कार्यालय और इसके साथ ही चेन्नई में विभिन्न स्थानों पर आरोपियों के कार्यालय और आवासों की तलाशी शुरू कर दी है।
सीबीआई के एक अधिकारी कहा, “हमारे बेंगलुरू कार्यालय में केजीपीएल के निदेशक भूपेश कुमार जैन और नीता जैन से पूछताछ की जा रही है।” अधिकारी के मुताबिक भूपेश और नीता जैन 21 मार्च की शाम को पहुंचे थे।
चेन्नई स्थित कनिष्क गोल्ड द्वारा 14 बैंकों को 824.15 करोड़ रुपये का चूना लगाने का मामला 21 मार्च को सामने आया था।
इसे भी पढ़ें: एक और बैंक घोटाले का हुआ पर्दाफाश, कनिष्क ज्वैलर्स ने 14 बैंकों से की 824 करोड़ की धोखाधड़ी
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia