मध्यप्रदेश: राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने शहडोल जा रही बस पलटी, 1 की मौत, कई घायल
खबर है कि हादसे में एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 24 से ज्यादा यात्री हादसे में घायल हुए हैं। ये सभी राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आयोजित राष्ट्रपति के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जबलपुर से जा रहे लोगों से भरी बस कटनी जिले में पलट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
शहडोल में जनजातीय दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से सैकड़ों की तादाद में लोग शहडोल पहुंचे।
जबलपुर से एक यात्री बस कुछ लोगों को लेकर शहडोल की ओर जा रही थी, तभी यह बस उमरिया पान थाना क्षेत्र के सिहोरा रोड पर पकरिया गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, वही 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इन सभी को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए ले जाया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia