यूपी में सोनभद्र में दर्दनाक सड़क हादसा! गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित बस, 21 यात्री हुए घायल
हादसे के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन व पुलिस टीम ने घायलों को एंम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाय। बताया जा रहा है कि अस्पताल में गंभीर रुप ये घायल 12 लोगों को भर्ती किया गया। शेष को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
यूपी के सोनभद्र में सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक वाराणसी से विन्ध्यनगर जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर मारकुंडी घाटी में करीब सौ फीट नीचे खाई में गिर गई। ये हादसा देर रात हुआ है। जानकारी के मुताबिक बस में सवार 35 यात्रियों में से 21 घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन व पुलिस टीम ने घायलों को एंम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाय। बताया जा रहा है कि अस्पताल में गंभीर रुप ये घायल 12 लोगों को भर्ती किया गया। शेष को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
अब तक मिली खबरों की मानें तो रोडवेज बस में सवार देवांश गुप्ता, नंदिनी राय, रानी, दीपक श्रीवास्तव, नैना गुप्ता, आस्था पांडेय, शिवम सिंह, जगदीश, सुनील कुमार गुप्ता, कमलेश प्रसाद श्रीवास्तव, किरण लता श्रीवास्तव, उर्मिला गुप्ता, ब्रह्मानंद त्रिपाठी, बचाऊ प्रसाद, मनीष कुमार गुप्ता, दिव्यांश, सरोज पांडेय, किरण गुप्ता, विपिन सिंह, गौरीशंकर गुप्ता व सोनी श्रीवास्तव दुर्घटना में घायल हुए हैं।
मौके पर सदर एसडीएम शैलेन्द्र मिश्र, आपदा सलाहकार पवन शुक्ला, गुरमा चौकी इंचार्ज मनीष द्विवेदी के साथ पुलिस टीम ने पहुंचकर घायलों की मदद की और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia