'भ्रष्टाचार की इमारत': ट्विन टावर 2.30 बजे गिरेगा, आखिरी बार देखने उमड़ रहा लोगों का हुजूम, बना सेल्फी प्वाइंट

नोएडा के गौर सिटी में रहने वाली मीनाक्षी अपने बच्चों को ट्विन टावर दिखाने लाई हैं। उन्होंने कहा कि आज रविवार की छुट्टी है तो बच्चे आमतौर पर देरी से उठते हैं, लेकिन उन्हें भी एक बार ट्विन टावर को देखने की इच्छा थी, यही वजह है कि वह अपने बच्चों को भी साथ लेकर आई हैं।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन
user

नवजीवन डेस्क

आज आखिरकार वह दिन आ ही गया, जब नोएडा के ट्विन टावर को गिरा दिया जाएगा। ऐसे में इस आखिरी पल का गवाह बनने के लिए दूर-दूर से लोग सेक्टर-93 पहुंच रहे हैं, ताकि अंतिम बार 'भ्रष्टाचार की इमारत' को गिरते अपनी आंखों से देख सकें। ट्विन टावर को 2.30 बजे एक विस्फोट के साथ गिरा दिया जाएगा। 100 मीटर से ज्यादा ऊंचा ट्विन टावर जब गिरेगा, तो इतिहास में दर्ज हो जाएगा। यही वजह है कि हर कोई इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहता है। सुबह से ही दूर दूर से लोग अपने परिवार के साथ ट्विन टावर को देखने पहुंच रहे हैं। हालांकि आसपास के रास्तों को बेरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है, लेकिन लोगों में उत्साह ऐसा है कि दूर से ही ट्विन टावर को एक बार देख लेना चाहते हैं।

नोएडा के सेक्टर-4 से सेक्टर 93 पहुंचे अनूप ने बात करते हुए कहा कि वह एक आखिरी बार ट्विन टावर को देखने आए हैं। आज के बाद भ्रष्टाचार की यह इमारत कभी नहीं दिखेगी। उन्होंने कहा कि इस इमारत के गिरने से पता चलता है कि न्याय तंत्र अभी भी मौजूद है।

'भ्रष्टाचार की इमारत': ट्विन टावर 2.30 बजे गिरेगा, आखिरी बार देखने उमड़ रहा लोगों का हुजूम, बना सेल्फी प्वाइंट

वहीं, नोएडा के गौर सिटी में रहने वाली मीनाक्षी अपने बच्चों को ट्विन टावर दिखाने लाई हैं। उन्होंने कहा कि आज रविवार की छुट्टी है तो बच्चे आमतौर पर देरी से उठते हैं, लेकिन उन्हें भी एक बार ट्विन टावर को देखने की इच्छा थी, यही वजह है कि वह अपने बच्चों को भी साथ लेकर आई हैं।

कुछ लोगों को ट्विन टावर का लाइव ध्वस्तीकरण अपनी आंखों से देखने का सपना शायद पूरा ना हो पाए, क्योंकि एहतियात के तौर पर नोएडा प्रशासन ने ट्विन टावर के आसपास 500 मीटर तक के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण से जुड़े लोगों के अलावा किसी को नजदीक नहीं जाने दिया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia