बजट 2024: सोना, चांदी, मोबाइल, कैंसर की दवाएं समेत ये चीजें हुईं सस्ती, जानें क्या हुआ महंगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर मरीजों को इलाज में बड़ी राहत दी है। मेडिकल में कैंसर से जुड़ी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाएं, उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है। इसके अलावा जाने किन चीजों को सस्ता या महंगा किया गया है।

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

नवजीवन डेस्क

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया। इस बजट में कई चीजों के दाम कम या अधिक हुए हैं। आइए जानते हैं कि बजट में कौन-सी चीजें महंगी हुई हैं और कौन-सी सस्ती।

क्या हुआ सस्ता

  • कैंसर की कुछ दवाएं

  • कैंसर इलाज के कुछ उपकरण

  • सोना-चांदी 

  • प्लेटिनम

  • मोबाइल फोन

  • मोबाइल फोन चार्जर

  • 25 क्रिटिकल मिनिरल

  • श्रिंप और फिश फिड

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल

  • कपड़े

  • चमड़ा

  • एक्सरे ट्यूब

  • सोलर सेल

  • सोलर पैनल

क्या हुआ महंगा 

  • पीवीसी फ्लैक्स बैनर

  • कुछ टेलीकॉम इक्विपमेंट


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर मरीजों को इलाज में बड़ी राहत दी है। मेडिकल में कैंसर से जुड़ी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाएं, उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है। इससे कैंसर का इलाज सस्ता होगा। सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 फीसदी कर दी है। इससे सोने और चांदी से बनने वाले गहने सस्ते हो जाएंगे। इसके अलावा मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, बिजली के तार, एक्सरे मशीन और सोलर सेट्स पर भी टैक्स कम किया है। चमड़े से बनी वस्तुओं के साथ झींगा मछली के दाम में भी कमी आएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia