अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF ने दो पाक घुसपैठियों को किया ढेर, रात में बैरिकेड पार करने की कर रहे थे कोशिश

घुसपैठियों के ढेर होने के बाद पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि सीमा क्षेत्र में ये किस जगह जा रहे थे और कहां से मादक पदार्थ की सप्लाई होने वाली थी। पुलिस और सुरक्षा बल के जवान राजस्थान सीमा के पास के गांवों में भी तलाशी अभियान चला रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF ने दो पाक घुसपैठियों को किया ढेर
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF ने दो पाक घुसपैठियों को किया ढेर
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के बाड़मेर-मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार रात अंधेरे का लाभ उठाकर बैरिकेड पार करने की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मार गिराया। जवानों ने पहले दोनों को चेतावनी दी, जब वे नहीं रुके तो उन्होंने उन्हें ढेर कर दिया। मंगलवार को अधिकारियों ने घटना की जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक दोनों संदिग्ध बैरिकेड्स पार कर करीब 3 किलो हेरोइन की खेप लेकर भारत में दाखिल हुए थे। सूचना मिलते ही बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गदररोड थाना क्षेत्र के मुनाबाव भारत-पाकिस्तान सीमा पर सोमवार की रात नौ बजे घुसपैठियों की सूचना मिली थी।


अधिकारियों के मुताबिक, बैरिकेड्स पार कर तस्कर हेरोइन की खेप लेकर भारत के अंदर दाखिल हुए थे। घुसपैठिये तस्करों की हरकत भांपकर सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ जवानों ने उन्हें चेतावनी दी, लेकिन वे नहीं माने और जवानों पर हमला कर दिया। इसके बाद जवानों की जवाबी कार्रवाई में दोनों तस्कर ढेर कर दिए गए। मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी।

वहीं, घुसपैठियों की तलाश के साथ ही जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि सीमा क्षेत्र में ये किस जगह जा रहे थे और कहां से मादक पदार्थ की सप्लाई होने वाली थी। पुलिस और सुरक्षा बल के जवान राजस्थान सीमा के पास के गांवों में भी तलाशी अभियान चला रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia