पाकिस्तान सीमा से भारत में घुसपैठ कर रहे एक शख्स को BSF ने पकड़ा, बांग्लादेश से है कनेक्शन
बीएसएफ ने बताया कि बुधवार देर रात को अमृतसर के बीओपी राजाताल के इलाके में गश्त के दौरान 144 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक शख्स को देखा।
पंजाब के अमृतसर से लगी भारत-पाकिस्तान सीमा से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ये शख्स पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ के एक अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी।
बीएसएफ ने बताया कि बुधवार देर रात को अमृतसर के बीओपी राजाताल के इलाके में गश्त के दौरान 144 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक शख्स को देखा। उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उस पर फायरिंग की और बाद में घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया गया।
घुसपैठिए को पकड़ने के बाद उसकी तलाशी ली गई और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी। बीएसएफ के अधिकारी के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पकड़े गए शख्स ने बांग्लादेशी नागरिक के रूप में अपनी पहचान बताई है। फिलहाल उससे और पूछताछ की जा रही है, ताकि घुसपैठ के असली मकसद का पता लगाया जा सके।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia