उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में फहराया ब्रिटेन का झंडा, आरोपी से पूछताछ में जुटीं खुफिया एजेंसियां

रविवार को जांच एजेंसियों ने पुलभट्टा पहुंचकर आरोपी परमजीत सिंह के मोबाइल फोन और व्हाट्सएप चैट आदि की जांच की। जांच एजेंसियों ने आरोपी के विदेशी कनेक्शन और विदेशी फंडिग की भी जांच शुरू कर दी है।

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में फहराया ब्रिटेन का झंडा, आरोपी से पूछताछ में जुटीं खुफिया एजेंसियां
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में फहराया ब्रिटेन का झंडा, आरोपी से पूछताछ में जुटीं खुफिया एजेंसियां
user

नवजीवन डेस्क

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के एक गांव में एक घर पर ब्रिटेन का झंडा फहराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसके बाद उत्तराखंंड से दिल्ली तक खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं। आरोपी परमजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस और एजेंसियां उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।

यहां बता दें कि शनिवार को पुलभट्टा पुलिस को गांव बरी स्थित बरी फार्म के एक घर की छत पर ब्रिटेन का झंडा लगे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी परमजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह के खिलाफ 153 ए आईपीसी और 268 आईपीसी के अंतर्गत केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया था।


इसके बाद रविवार को जांच एजेंसियों ने पुलभट्टा पहुंचकर आरोपी परमजीत के मोबाइल की व्हाट्सएप चैट आदि की जांच की। जांच एजेंसियों ने आरोपी के विदेशी कनेक्शन और विदेशी फंडिग की भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियां आरोपी से विभिन्न बिंदुओं पर सघन पूछताछ कर रही हैं।

पुलभट्टा थाना इंचार्ज कमलेश भट्ट ने बताया कि उधमसिंह नगर जिले के बरी गांव में एक घर पर ब्रिटेन का झंडा फहराने का मामला सामने आया है। आरोपी को हिरासत में लेकर उससे सभी बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। खुफिया विभाग ने आरोपी के व्हाट्सएप और सोशल साइट पर विदेशी कनेक्शन और फंडिंग की जांच भी शुरू कर दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia