बड़ी खबर LIVE: झारखंड के लातेहार में बड़ा नक्सली हमला, दारोगा समेत 3 जवानों की मौत, एक की हालत गंभीर

झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान तमाम सुरक्षा दावों बीच शुक्रवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ है, जिसमें एक दारोगा समेत 3 जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से जख्मी है। यह हमला लातेहार-लोहरदगा सीमा पर लुकैया मोड़ के पास हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

22 Nov 2019, 10:32 PM

झारखंड विधानसभा की तीन सीट के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों का किया ऐलान

कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी कर झारखंड विधानसभा चुनाव में तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट के तहत कांग्रेस ने सिमरिया (एससी) सीट से योगेंद्र बैठा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही बगोदर सीट से बासुदेव वर्मा और बोकारो से स्वेता सिंह को कांग्रेस ने टिकट दिया है। स्वेता सिंह को संजय सिंह की जगह पर टिकट दिया गया है।

22 Nov 2019, 10:15 PM

झारखंड के लातेहार में बड़ा नक्सली हमला, दारोगा समेत 3 जवानों की मौत, एक की हालत गंभीर

झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान चौक-चौबंद सुरक्षा दावों के बीच शुक्रवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ है, जिसमें एक दारोगा समेत 3 जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से जख्मी है। यह हमला लातेहार-लोहरदग्गा सीमा पर उस समय हुआ जब दारोगा के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी चंदवा थाना इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। जैसे ही पुलिस टीम लुकैया मोड़ के पास पहुंची माओवादियों से भिड़ंत हो गई। जब तक जवान मोर्चा संभालते तब तक नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपने मंसूबे को अंजाम दे दिया। इसके बाद नक्सली वहां से फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भाग गए।

22 Nov 2019, 9:29 PM

हरियाणाः बीजेपी-जेजेपी सरकार में जारी रस्साकशी, चौटाला ने एक और मंत्री पद पर ठोका दावा

हरियाणा में भले बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार बन गई हो, लेकिन अंदरखाने अभी भी दोनों दलों में रस्साकशी जारी है। राज्य के डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला ने दावा किया है कि अगले कैबिनेट विस्तार में उनकी पार्टी को एक और मंत्री पद मिलने के साथ ही विधायकों को भी अहम जिम्मेदारी मिलेगी।


22 Nov 2019, 9:02 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का सनसनीखेज दावा- 14 मिनट में खत्म हो जाता हांगकांग का नामोनिशान

अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि अगर उनकी बात नहीं मानी होती तो हांगकांग का नामोनिशान 14 मिनट में खत्म हो जाता।

22 Nov 2019, 8:46 PM

पिंक बॉल टेस्टः पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 3 विकेट पर 173 रन


22 Nov 2019, 8:44 PM

ओडीशा के सीएम नवीन पटनायक का ऐलान, महिलाओं के खिलाफ अपराध सर्वोच्च प्राथमिकता

ओडीशा के सीएम नवीन पटनायक ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर विधानसभा में बयान देते हुए कहा कि महिलाओं से संबंधित किसी भी मानवीय त्रासदी पर राजनीति करना अमानवीय है। उन्होंने कहा, “सीएम होने के नाते मैं सदन को आश्वस्त करता हूं कि महिलाओं के खिलाफ अपराध मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक होगा और हम किसी भी मामले में न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”

22 Nov 2019, 8:38 PM

मैच देखने कोलकाता आईं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ सीएम ममता बनर्जी ने की बैठक


22 Nov 2019, 8:32 PM

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली पर जताई चिंता, कहा- फिर भी आतंक फैलाने से बाज नहीं आता

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में एक सभा में दावा किया कि बीजेपी जो कहती है, वो करती है। साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में एक भी शख्स की पुलिस की गोली से मौत नहीं हुई है।

पाकिस्तान को लताड़ते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को अपना अस्तित्व भारत के विरोध में नजर आता है। उन्होंने कहा कि उसकी हालत इतनी खराब है कि वहां मंहगाई अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था खतरनाक हालत में है, लेकिन फिर भी वह भारत के खिलाफ आतंकवाद का समर्थन करने से बाज नहीं आता है।

22 Nov 2019, 8:01 PM

पिंक बॉल टेस्ट: भारत को तीसरा झटका, पुजारा 55 रन पर आउट


22 Nov 2019, 7:58 PM

दर्शकों का बहुत प्यार मिला, भारत हमारा सबसे महत्वपूर्ण पड़ोसी- शेख हसीना

22 Nov 2019, 7:55 PM

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर तीनों पार्टियों में हुई बात, पर अंतिम फैसला बाकीः पृथ्वीराज चव्हाण


22 Nov 2019, 7:52 PM

आज की बैठक में कुछ तय नहीं हुआ, चर्चा कल जारी रहेगी: अहमद पटेल

22 Nov 2019, 7:09 PM

उद्धव बोले- किसी मुद्दे को हम टालना नहीं चाहते

उद्धव ठाकरे ने कहा, बातचीत के बाद लोगों के सामने आएंगे। कई मुद्दों पर हमारे बीच सहमति बन गई है। हालांकि हम किसी मुद्दे को टालना नहीं चाहते हैं। हम हर मुद्दे पर आम सहमति चाहते हैं।


22 Nov 2019, 6:56 PM

उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम, शनिवार को तीनों दल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस-एनसीपी- शिवसेना की बैठक खत्म हो गई है। बैठक से बाहर निकले शरद पवार ने कहा कि शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनाए जाने पर चर्चा हुई। कल भी बैठक जारी रहेगी। तीनों दल कल एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बातचीत अभी जारी है। उन्होंने कहा कि कल ये फैसला लिया जाएगा कि राज्यपाल से कब मिलने जाना है।

22 Nov 2019, 6:48 PM

कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की बैठक खत्म


22 Nov 2019, 6:39 PM

PM मोदी ने मुलायम सिंह को दी जन्मदिन की बधाई, सबसे अनुभवी नेता बताया

22 Nov 2019, 6:33 PM

इंफाल में धमाका, सीआरपीएफ के दो जवान घायल


22 Nov 2019, 6:07 PM

पिंक बॉल टेस्ट: भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे

22 Nov 2019, 6:00 PM

पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश 106 पर ऑलआउट, टी ब्रेक तक भारत 35/1

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे पिंक टेस्ट में टीम इंडिया ने चाय काल तक एक विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (13 रन) और चेतेश्वर पुजारा (7 रन) क्रीज पर हैं। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 106 रनों पर ऑलआउट हो गई।


22 Nov 2019, 5:47 PM

इलेक्टोरल बॉन्ड पर प्रियंका गांधी ने पूछे तीन सवाल, क्या जबाव देगी मोदी सरकार?

इलेक्टोरल बॉन्ड पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार से तीन सवाल पूछे हैं। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा लेने के मामले में एक रिपोर्ट ने 4 खुलासे किए हैं। कल बीजेपी सरकार के मंत्री ने एक रटा रटाया कागज प्रेस के सामने पढ़ दिया! लेकिन इन प्रश्नों के जवाब कहां हैं? पियंका ने पूछा, “क्या यह सच है कि RBI और चुनाव आयोग की आपत्तियों को नकारा गया?” प्रियंका ने सवाल किए कि, “रिपोर्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री जी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान गैरक़ानूनी तरीक़े से बॉन्ड की बिक्री की अनुमति दी? क्या यह सच है? चंदा देने वाले की पहचान गोपनीय है- क्या सरकार ने ये झूठ बोला?”

22 Nov 2019, 5:11 PM

कोलकाता टेस्ट: भारत को पहला झटका, मयंक अग्रवाल 14 रन पर आउट

भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 106 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में एक विकेट गंवा कर 26 रन बनाए हैं। मयंक अग्रवाल 14 रन बनाकर आउट हुए।


22 Nov 2019, 4:53 PM

इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा हमला

इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “बीजेपी को स्पष्ट करना चाहिए, “आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है?’ देश की असंख्य भावनाओं के साथ; मुम्बई आतंकी हमले के शहीदों की गरिमा के साथ ये खिलवाड़ क्यों किया गया? देशहित के ऊपर पैसों को वरीयता देकर बीजेपी ने देश-विरोधी कार्य किया है।”

22 Nov 2019, 4:50 PM

मुंबई के नेहरू सेंटर में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की बैठक

मुंबई के नेहरू सेंटर में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं।


22 Nov 2019, 4:37 PM

कोलकाता टेस्ट: बांग्लादेश की पूरी टीम 106 रन पर आउट

कोलकाता टेस्ट में पहले दिन बांग्लादेश की पूरी टीम आउट हो गई है। 30.3 ओवर में 106 बनाकर बांग्लादेश की टीम ऑल आउट हो गई है।

22 Nov 2019, 4:33 PM

हैदराबाद: बालापुर थाने के सामने ASI ने आत्मदाह की कोशिश की, 30 प्रतिशत जला


22 Nov 2019, 4:28 PM

हैदराबाद में अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज

हैदराबाद की सैदाबाद पुलिस ने एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज किया है। अकबरुद्दीन ओवैसी पर इसी साल 23 जुलाई को करीमनगर में एक सार्वजनिक बैठक में विवादित टिप्पणी का आरोप है। गुरुवार को एक स्थानीय अदालत ने पुलिस को ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था।

22 Nov 2019, 4:20 PM

कोलकाता टेस्ट: बांग्लादेश का 8वां विकेट गिरा

कोलकाता टेस्ट में बांग्लादेश का 8वां विकेट गिर गया है। 28वें ओवर की आखिरी गेंद पर इशांत शर्मा ने मेहदी हसन को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करवाकर बांग्लादेश को 8वां झटका दिया है।


22 Nov 2019, 4:13 PM

कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की थोड़ी देर में बैठक होगी: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना नेताओं की बैठक होने जा रही है। बैठक में सरकार गठन को लेकर चर्चा होगी। इसके बाद इस बैठक के बारे में जानकार दी जाएगी।

22 Nov 2019, 4:08 PM

कोलकाता टेस्ट: बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा

कोलकाता टेस्ट में बांग्लादेश का 7वां विकेट गिर गया है। 24वें ओवर की 5वीं गेंद पर इशांत ने इबादत हुसैन को बोल्ड कर बांग्लादेश को 7वां झटका दिया है। बांग्लादेश ने 82 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं।


22 Nov 2019, 3:43 PM

मध्य प्रदेश: पत्नी ने पति की हत्या कर घर में दफनाया, पुलिस ने शव बरामद किया

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक महीने पहले एक महिला ने अपने पति की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसे रसोई के स्लैब के नीचे दफना दिया। पुलिस ने बताया, "व्यक्ति 22 अक्टूबर से लापता था। रविवार को मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी। बताया कि पत्नी ने मारकर पति को घर में ही दफन कर दिया। शव बरामद कर लिया गया है।”

22 Nov 2019, 3:04 PM

मुंबई: कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी

मुंबई में महाराष्ट्र विधान भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा।


22 Nov 2019, 2:50 PM

कोलकाता टेस्ट: 20 ओवर में 64 रन पर बाग्लादेश के 6 विकेट गिरे

कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच जारी है। बांग्लादेश की हालत खस्ता है। 20 ओवर में 64 रन पर बांग्लादेश के 6 विकेट गिर चुके हैं।

22 Nov 2019, 2:45 PM

यूपी के संभल में पहले नाबालिग लड़की के साथ किया रेप उसके बाद किया आग के हवाले

उत्तर प्रदेश के संभल के नखासा में नाबालिग लड़की को अगवा कर पहले उसके साथ रेप किया गया उसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया। नाबालिग लड़की 70 प्रतिशत जल गई है। नाबालिग का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कर लिया गया है।


22 Nov 2019, 2:14 PM

राजस्थान: शादी के बाद झुंझुनूं में दूल्हा और दुल्हन हेलीकॉप्टर से हुए रवाना

22 Nov 2019, 2:12 PM

केरल: वायनाड के कलपेट्टा में एसएफआई के सदस्य पुलिस से भिड़े, छात्र की मौत का विरोध

केरल के वायनाड के कलपेट्टा में 10 साल के छात्र की मौत के विरोध में एसएफआई ने प्रदर्शन किया। इस दौरान एसएफआई के कार्यकर्ता पुलिस के साथ भिड़ गए। गुरुवार को सुल्तान बाथरी में स्कूल में सांप के काटने से एक छात्र की मौत हो गई। पूरे मामले की जांच जारी है।


22 Nov 2019, 2:04 PM

मुंबई में कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं और अन्य सहयोगियों के बीच बैठक जारी

22 Nov 2019, 2:02 PM

मुंबई में शिवसेना के महापौर और उप महापौर निर्विरोध चुने गए


22 Nov 2019, 1:58 PM

राजस्थान: महिला सरपंच ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को रोकने के लिए जेसीबी मशीन पर चढ़ने की कोशिश की

राजस्थान के जालोर के मंडावला गांव की सरपंच रेखा देवी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को रोकने के लिए जेसीबी मशीन पर चढ़ने की कोशिश की।

22 Nov 2019, 1:54 PM

आरबीआई ने DHFL के लिए प्रशासक को सलाह देने के लिए सलाहकार समिति को नियुक्त किया

आरबीआई ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रशासक को सलाह देने के लिए एक सलाहकार समिति को नियुक्त किया है।


22 Nov 2019, 1:13 PM

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा: कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे

कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे ने कहा कि यह लगभग फाइनल हो चुका है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा। एनसीपी ने कभी मुख्यमंत्री के पद की मांग नहीं की।

22 Nov 2019, 1:06 PM

टेरर फंडिंग के आरोपी से बीजेपी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए पैसा लिया: रणदीप सुरजेवाला


22 Nov 2019, 1:04 PM

आंध्र प्रदेश: लक्ष्मी नृसिंह मंदिर में एक भक्त ने 50 सोने की तुलसी के पत्ते दान किए

आंध्र प्रदेश में एक भक्त ने गुरुवार को विशाखापट्टनम के लक्ष्मी नृसिंह मंदिर में 50 सोने की तुलसी के पत्ते दान किए।

22 Nov 2019, 12:53 PM

हिमाचल प्रदेश: लाहौल और स्पीति के कोकसर में हुई बर्फबारी


22 Nov 2019, 12:34 PM

कोलकाता डे-नाइट टेस्ट: बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया

कोलकाता डे-नाइट टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीत लिया है। इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया गेंदबाजी करेगी।

22 Nov 2019, 12:33 PM

सरकारी कंपनियों को बेचने के फैसले पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कांग्रेस ने सदन में उठाया मुद्दा

देश की कई सरकारी कंपनियों को मोदी सरकार द्वारा बेचे जाने के फैसले पर लोकसभा में हंगामा हुआ है। विपक्ष ने इस मुद्दे पर हंगामा किया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मुद्दे को सदन में उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और एअर इंडिया को सरकार कैसे बेच रही है। उन्होंने कहा कि जबकि सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे पर यह कह चुका है कि इस पर संसद में बात होनी चाहिए।


22 Nov 2019, 12:23 PM

दिल्ली में नया पानी और सीवर कनेक्शन लेने पर डेवलेपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर टैक्स नहीं लगेगा: केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सरकार नया पानी और सीवर कनेक्शन लेने पर कोई डेवलेपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर टैक्स नहीं लेगी। ऐसे में अब अगर कोई नागरिक नया पानी का कनेक्शन लेता है तो उसे सिर्फ 2310 रुपए देने होंगे।”

22 Nov 2019, 12:17 PM

कोलकाता: भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी ईडन गार्डन पहुंचे

कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी ईडन गार्डन्स पहुंच गए हैं। दोनों टीमें अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेंगी।


22 Nov 2019, 12:12 PM

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का दिल्ली दौरा रद्द

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का दिल्ली दौरा रद्द हो गया है। दिल्ली में होने वाली राज्यपालों की कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी नहीं आएंगे। राज्य में राजनीतिक हलचल को देखते हुए राज्यपाल ने यह फैसला लिया है।

22 Nov 2019, 12:07 PM

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया को नोटिस जारी किया


22 Nov 2019, 11:59 AM

सरकार को चुनावी बॉन्ड पर एक छानबीन समिति का गठन करना चाहिए: अधीर रंजन चौधरी

22 Nov 2019, 11:47 AM

महाराष्ट्र में हम शिवसेना के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं: एनसीपी नेता नवाब मलिक

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, “शाम 4 बजे सभी तीनों पार्टियों (कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना) की बैठक होगी। हम शिवसेना के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।”


22 Nov 2019, 11:42 AM

दिल्ली: 30 पिस्तौल के साथ यूपी का हथियार सप्लायर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हथियार सप्लायर असिन को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गीता कॉलोनी इलाके से 30 पिस्तौल और 50 राउंड गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है।

22 Nov 2019, 11:34 AM

छत्तीसगढ़: बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में घायल CRPF जवान को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया


22 Nov 2019, 11:31 AM

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ द्वारा आयोजित भर्ती रैली में महिलाओं ने हिस्सा लिया

22 Nov 2019, 11:29 AM

असम: गुवाहाटी में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन

असम में गुवाहाटी में कृषक मुक्ति संग्राम समिति समेत विभिन्न संगठनों ने नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया।


22 Nov 2019, 11:28 AM

कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट मैच रोमांचक होगा: सुनील गावस्कर

भारत और बांग्लादेश के बीच ईडन गार्डन्स मैन पर पहले डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा, “मैं उम्मीद कर रहा हूं कि यह एक रोमांचक मैच होगा। हमारे पास पहले 4 दिन के टिक बिक चुके हैं।”

22 Nov 2019, 11:24 AM

सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं बांग्लादेश की पीएम


22 Nov 2019, 11:22 AM

कोलकाता: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की अगवानी के लिए पहुंचे सौरव गांगुली

कोलकाता में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की अगवानी के लिए सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश की पीएम आज ईडन गार्डन्स में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट मैच का उद्घाटन करेंगी।

22 Nov 2019, 11:09 AM

इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर कांग्रेस सांसदों का संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामन प्रदर्शन

इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर कांग्रेस के सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामन प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद गुलामनबी आजाद, आनंद शर्मा, शशि थरूर और मनीष तिवारी समेत पार्टी के दूसरे सांसद शामिल हुए।

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बीजेपी सरकार ने देश के लोगों से झूठ बोला है। कांग्रेस का कहना है की बीजेपी को पूरा चुनावी चंदा मिले इसलिए मोदी सरकार यह स्कीम लेकर आई है।


22 Nov 2019, 11:05 AM

संसद की कार्यवाही जारी

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। प्रश्नकाल जारी है।

22 Nov 2019, 10:39 AM

छत्तीसगढ़: बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ का एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा कि गए आईईडी ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया है।


22 Nov 2019, 10:04 AM

महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले शिवसेना का बड़ा बयान, कहा- अब अगर भगवान इंद्र की गद्दी भी बीजेपी दे तो नहीं मंजूर

शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भवान इंद्र की गद्दी भी अब अगर बीजेपी पेश करती है तो भी हम उसके साथ नहीं जाएंगे। इस बयान के साथ ही महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए सारी संभावनाएं लगभग खत्म हो गई हैं। राउत ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में 5 सालों तक शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा।

22 Nov 2019, 10:02 AM

JNU में फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर कांग्रेस और सीपीआईएम का राज्यसभा में ‘जीरो ऑवर’ नोटिस

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और सीपीआईएम केके रागेश ने राज्यसभा में ‘जीरो ऑवर’ नोटिस दिया है।


22 Nov 2019, 9:53 AM

पुडुचेरी में सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी

पुडुचेरी में सब इंस्पेक्टर विमल कुमार ने नेतापक्कम पुलिस स्टेशन के पास एक इमारत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

22 Nov 2019, 9:51 AM

सरकारी कंपनियों को प्राइवेट हाथों में देने को लेकर आम आदमी पार्टी का राज्यसभ में शून्यकाल नोटिस


22 Nov 2019, 9:48 AM

कर्नाटक: सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार

कर्नाटक में केंद्रीय अपराध शाखा ने बेंगलुरु में अभिलाष को गिरफ्तार किया, जिसने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों से पैसों की वसूली की थी। सीसीबी ने आरोपी के पास से 24 लाख रुपये भी जब्त किए हैं।

22 Nov 2019, 9:44 AM

महाराष्ट्र सरकार गठन: कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के बीच आज आखिरी दौर की होगी चर्चा

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के बीच आज आखिरी दौर की चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि तीनों पार्टियों की होने वाली इस बैठक के बाद सरकार गठन को लेकर आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है।


22 Nov 2019, 9:39 AM

JNU में फीस बढ़ोतरी पर राज्यसभा में कांग्रेस और सीपीआई ने दिया शून्यकाल नोटिस

22 Nov 2019, 9:11 AM

पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में गाय चोरी के शक में दो लोगों को पीट-पीटकर मार डाला

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में गाय चोरी के शक में दो लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया है। यह मामला गुरुवार सुबह कोतवाली थाना अंतर्गत पुटीमारी के पास फुलेश्वरी क्षेत्र की है। पुलिस मुताबिक, मृतकों की पहचान प्रकाश दास और बाबला मित्र के रूप में हुई है। दोनों ही लोग माथाभांगा इलाके के रहने वाले हैं।


22 Nov 2019, 9:07 AM

लखनऊ में अपराधी के साथ पार्टी कर रहे दिल्ली पुलिस के 6 कांस्टेबल निलंबित

22 Nov 2019, 9:01 AM

पुडुचेरी में भारी बारिश


22 Nov 2019, 8:15 AM

दिल्ली में आज भी हवा की गुणवत्ता खराब

22 Nov 2019, 7:48 AM

महाराष्ट्र: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है। मुंबई में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी और विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा।


22 Nov 2019, 7:27 AM

पीएम मोदी के 3 साल के विदेश दौरे में चार्टर्ड फ्लाइट पर 255 करोड़ हुए खर्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन साल के विदेश दौरे के लिए चार्टर्ड उड़ानों पर 255 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। राज्यसभा में दिए गए लिखित जवाब में विदेश मंत्रालय की ओर से यह बात कही गई है। विदेश राज्य मंत्री ने सदन को बताया कि साल 2016-17 में पीएम मोदी के विदेश दौरे के लिए बुक की गई चार्टर्ड उड़ानों पर 7.27 करोड़ खर्च किए गए। साल 2017-18 में इस पर 99.32 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia