सीमा विवाद: राहुल गांधी का मोदी सरकार से सवाल- चीनी सैनिक हमारी सीमा में नहीं घुसे, ये भरोसा दिलाएगी सरकार?

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच तनाव की खबरें लगातार आ रही है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है और सवाल पूछा कि क्या भारत सरकार इस बात की पुष्टि कर सकती है कि कोई चीनी सैनिक भारत सीमा में नहीं घुसा है?

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन सीमा पर तनाव के बीच सरकार से बुधवार को सवाल किया कि क्या कोई चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “क्या भारत सरकार यह पुष्टि कर सकती है कि कोई चीनी सैनिक भारतीय सीमा में नहीं घुसा है।”

राहुल गांधी ने अपनी बात कहने के साथ एक खबर भी ट्वीट की है। इसमें बताया गया है कि LAC पर जारी विवाद के बीच चीन और भारत के टॉप मिलिटरी अफसर बातचीत करके इसे हल करने की कोशिश करेंगे।


गौरतलब है कि सीमा पर चीनी सैनिकों की हलचल की रिपोर्ट के बीच राहुल गांधी सरकार से इस सम्बंध में स्थिति साफ करने का लगातार आग्रह कर रहे हैं। बता दें कि भारत और चीन के बीच ताजा विवाद लद्दाख में हो रहा है। वहां चीन भारत के निर्माण कार्य का विरोध कर रहा है। दूसरी तरफ भारत ने साफ कर दिया है कि सड़क निर्माण नहीं रुकेगा। इस बीच वहां चीन द्वारा भारी सैनिक बल तैनात करने की खबरें थीं, जिसके बाद भारत ने भी वहां सैनिक गतिविधियां बढ़ा दी थीं।

इससे पहले मई की शुरुआत में लद्दाख के पास दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प की खबर आई थी, इसी के बाद से ही हालात तनावपूर्ण हैं। दोनों देशों की ओर से इस मामले को मिलिट्री लेवल और डिप्लोमेटिक लेवल पर निपटाने की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन अभी तक कोई निपटारा नहीं हुआ है

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia